सार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस समय कतर में हो रहा है। लेकिन इस्लामिक देश में होने के चलते यहां पर कई चीजों पर पाबंदी लगाई गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के दौरान हमें कई मजेदार चीजें देखने को मिलती है। कई बार दर्शक दीर्घा में बैठे हुए लोग अपनी टी-शर्ट उतार देते हैं, तो कोई कपल एक दूसरे को किस करने लगता है या कई लोग शराब का सेवन भी करते हैं। लेकिन कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इन सभी चीजों पर को करने की पाबंदी लगी है। ऐसा करते पाए जाने पर 6 महीने तक की जेल और 65 हजार तक का जुर्माना लग सकता है और वही शराब की तस्करी करने पर 3 साल तक की जेल भी हो सकती है। आइए हम आपको बताते फीफा वर्ल्ड कप के दौरान किन चीजों की मनाही है...

टी-शर्ट या कपड़े नहीं उतार सकते 
अक्सर देखा जाता है कि मैच के दौरान लोग अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अपनी टी-शर्ट उतार देते हैं। कई बार तो महिलाएं भी अपना टॉप उतार चुकी हैं। लेकिन कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान टी शर्ट उतारने पर पाबंदी लगी है। कतर के कई इलाकों में ड्रेस कोड भी जारी किया गया। यहां पुरुषों और महिलाओं को कंधा, सीना, पेट और घुटने तक ढके हुए कपड़े पहनने है।

बिना शादी किए नहीं रुक सकते साथ 
कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान बिना शादी के लड़का और लड़की के एक साथ रहने पर पाबंदी लगी है। ऐसा करते पाए जाने पर 7 साल तक की जेल हो सकती है। साथ ही पब्लिक प्लेस पर भद्दे या अश्लील इशारे करने पर भी जुर्माना और 6 महीने की कैद का प्रावधान है।

समलैंगिक रिश्ते हैं गैर कानूनी 
कतर में समलैंगिक रिश्ते रखना अपराध है। ऐसे में यदि कोई समलैंगिक जोड़ा कुछ अश्लील हरकतें करता पाया गया या फिर एक साथ एक कमरे में ही रह रहा हो, तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जा सकती है।

कतर सरकार की ना करें बुराई
जी हां, अगर आप फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कतर में घूम रहे हैं और आप यहां की किसी चीज या सरकार की आलोचना करते पाए गए तो आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है। यह कानून बोलने और सोशल मीडिया पोस्ट करने पर भी जारी होता है। ऐसा करने वालों को 5 साल तक की जेल हो सकती है। इतना ही नहीं इस दौरान आप इस्लाम धर्म के बारे में भी किसी तरह का कोई बयान नहीं दे सकते हैं। ऐसा करने पर आपको जेल और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

शराब पर है पाबंदी
फीफा और कतर सरकार फीफा वर्ल्ड कप के दौरान 8 स्टेडियमों के आसपास बियर की बिक्री पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। मैच देखते समय दर्शकों के शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करने पर पाबंदी है। ऐसा करते पाए जाने पर 6 महीने तक की जेल और 65 हजार तक का जुर्माना लग सकता है। शराब केवल फैन जोन के कॉर्पोरेट बॉक्स में उपलब्ध होगी।
 

यह भी पढ़ें FIFA World Cup 2022: सउदी अरब ने थामा अर्जेंटीना का विजय रथ, 36 जीत के बाद कतर में मिली गजब की हार

फीफा वर्ल्ड कप के बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा फैसला, तुरंत छोड़ा अपना क्लब