नई दिल्ली. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अचानक सगाई कर के सभी को चौका दिया। इन दोनों की सगाई की खबर हार्दिक के माता पिता और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स के लिए चौकाने वाली थी। नताशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी भी यह खबर सुनकर चौक गए। हार्दिक की एक्स गर्लफ्रेंड एली एवराम और उर्वशी रौतेला ने भी उनकी सगाई को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। अली गोनी और उर्वशी ने जहां दोनों को सगाई की शुभकामनाएं दी तो वहीं एली एवराम ने कुछ अलग ही रिएक्शन दिया।