सार

भारतीय ओलंपियन अभिनव बिंद्रा को पेरिस ओलंपिक में स्पेशल अवार्ड  से सम्मानित किया जाएगा। पूर्व निशानेबाज बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड के लिए ऐलान किया गया है।

Paris Olympic 2024: भारत के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। ओलंपिक में निशानेबाजी का मेडल जीत चुके अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड का ऐलान किया। अभिनव को ओलंपिक मूवमेंट में उनके विशेष योगदान के लिए आईओसी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पेरिस ओलंपिक के दौरान उनको यह सम्मान दिया जाएगा। भारतीय ओलंपिक मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को आईओसी सम्मान दिए जाने पर केंद्रीय खेल मंत्री मनखुस मंडाविया ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

 

खेल मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने एक्स पर दी बधाई

खेल मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने अभिनव बिंद्रा को सम्मान मिलने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। डॉ.मंडाविया ने लिखा: ओलंपिक आंदोलन में उनके विशेष योगदान के लिए ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड मिलने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई। उनकी सफलता ने हमें गौरवान्वित किया। उन्हें यह सम्मान एक योग्य व्यक्ति के रूप में मिला। उनका नाम ही अगली पीढ़ी के निशानेबाजों और ओलंपियन्स को प्रेरित करेगा।

 

 

अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में जीता था स्वर्ण

भारत के मशहूर एथलीट अभिनव बिंद्रा ने 2008 में देश के लिए निशानेबाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। प्रोफेशनल शूटिंग से संन्यास लेने के बाद अभिनव बिंद्रा युवा एथलीट्स को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वह स्पोर्ट्स विशेषकर एथलेटिक्स के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ नए खिलाड़ियों को बढ़ा रहे हैं। खेलों के लिए समर्पित अभिनव बिंद्रा को आईओसी ने सम्मानित करने का ऐलान किया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में अभिनव बिंद्रा को सम्मानित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

Olympics 2024: नीरज चोपड़ा से लेकर पीवी सिंधु तक, भाग लेंगे भारत के ये 117 एथलीट