सार
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला का मानना है कि अगर कुछ देशों ने अफ्रीकी मूल के एथलीटों को मैदान में नहीं उतारा होता तो भारत के पदकों की संख्या अधिक हो सकती थी।
नई दिल्ली। चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा है कि भारतीय एथलीटों ने देश को गौरवान्वित किया है। अगर कुछ देशों ने अफ्रीकी मूल के एथलीटों को मैदान में नहीं उतारा होता तो भारत के पदकों की संख्या अधिक हो सकती थी।
भारत के ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीटों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए सुमरिवाला ने कहा कि अगर कुछ देशों ने अफ्रीकी मूल के एथलीटों को मैदान में नहीं उतारा होता तो भारत को मिले पदकों की संख्या अधिक हो सकती थी। एशियानेट न्यूज नेटवर्क से बात करते हुए विश्व एथलेटिक्स परिषद के उपाध्यक्ष सुमरिवाला ने बताया कि वर्तमान में 26 के बजाय 41 भारतीय एथलीट पदक के साथ स्वदेश लौट सकते थे।
भारत के 65 एथलीटों ने ट्रैक एंड फिल्ड इवेन्ट्स में लिया था हिस्सा
सुमरिवाला ने कहा, "भारत के 65 एथलीटों ने विभिन्न ट्रैक एंड फिल्ड इवेन्ट्स में हिस्सा लिया था। इनमें से 29 मेडल के साथ घर लौट रहे हैं। इनमें छह गोल्ड, 14 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल हैं। कुछ देशों ने अफ्रीकी मूल के लोगों को मैदान में उतारा, जिससे हम कम से कम छह गोल्ड और पांच सिल्वर मेडल हारे। अगर अफ्रीकी मूल के लोगों को मैदान में नहीं उतारा जाता तो ट्रैक एंड फिल्ड इवेन्ट्स में भारत की पदक संख्या 13 गोल्ड, 19 रजत और 9 कांस्य हो सकती थी।"
यह पहली बार नहीं है जब सुमरिवाला ने अफ्रीकी मूल के लोगों को कुछ देशों द्वारा मैदान में उतारे जाने के खिलाफ आवाज उठाई है। सुमरिवाला ने कहा, "सात एथलीटों ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पांच ने खेलों में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके अलावा, तीन एथलीटों ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए, जबकि दो अन्य ने नए एशियाई खेलों के रिकॉर्ड बनाए।"
यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: भारत ने जीता 21वां GOLD, तीरंदाजों ने साधा सोने पर निशाना
भारतीय एथलीटों को निशाना बना रहे चीनी कर्मचारी
दूसरी ओर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जॉर्ज ने चीनी अधिकारियों पर जानबूझकर भारतीय एथलीटों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। जॉर्ज ने कहा कि चीनी अधिकारियों की भारत के खिलाड़ियों के खिलाफ जानबूझकर गलत कार्रवाई की और चीनी खिलाड़ियों को जीत दिलाई। उन्होंने यह बयान भाला फेंक फाइनल के दौरान खराब अंपायरिंग की घटनाओं के बाद दिया है। इसमें एथलीट नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना और अन्नू रानी शामिल थे। जॉर्ज ने कहा कि हम चीनी अधिकारियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Asian Games 2023 Medal Tally: सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता सिल्वर, एंटीम ने कुश्ती में कांस्य