सार

एशियन गेम्स 2023 में रविवार 24 सितंबर को भारत ने मेडल जीत के साथ दिन का आगाज किया है। 24 सितंबर को कुल 5 गोल्ड मेडल दांव पर रहे, जिनमें से 2 सिल्वर मेडल भारत ने जीते हैं।

 

Asian Games India Event. रविवार यानि 24 सितंबर को भारतीय टीम कई महत्वूर्ण इवेंट्स में हिस्सा ले रही है। गुड न्यूज यह है कि भारत ने रोइंग और शूटिंग में 1-1 सिल्वर मेडल संडे सुबह ही जीत लिया। इसके अलावा महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जिसमें भारत का 1 मेडल पक्का है। महिला टीम ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, निखत जरीन और पुरूष हॉकी, पुरूष फुटबॉल टीमों के भी मुकाबले हैं।

एशियन गेम्स की आधिकारिक शुरूआत

23 सितंबर को संपन्न हुई ओपनिंग सेरेमनी के बात टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरूआत हो चुकी है। रविवार को भारतीय एथलीट्स 10 से ज्यादा इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें महिला क्रिकेट का सेमीफाइनल भी शामिल है। इसके अलावा शूटिंग, बॉक्सिंग, टेनिस, हॉकी और फुटबाल सहित कई इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं।

एशियन गेम्स में 24 सितंबर को भारत के इवेंट

  • 10 मीटर एयर राइफल- सुबह 6 बजे- भारत ने सिल्वर जीता
  • भारत बनाम बांग्लादेश महिला क्रिकेट- सुबह 6.30 बजे- भारत ने 8 विकेट से मैच जीता
  • महिला डबलवेट रोइंग- सुबह 6.40 बजे- भारत ने सिल्वर जीता
  • पुरूष लाइटवेट स्कल्स फाइनल- 7.10 बजे- भारत ने ब्रांज जीता
  • पुरूष लाइटवेट स्कल्स फाइनल- 8 बजे- भारत नेक्स्ट राउंड में पहुंचा
  • वॉलीबाल क्वार्टर फाइनल- 12 बजे- भारत जापान से हारकर बाहर
  • महिला टेबल टेनिस भारत बनाम थाइलैंड- 7.30 बजे
  • महिला टीम टेबल टेनिस क्वार्टर फाइनल- 1.30 बजे
  • पुरूट टेबल टेनिस बनाम कजाकिस्तान-9.30 बजे
  • पुरूष टीम क्वार्टर फाइनल शाम- 4 बजे
  • पुरूष टेबल टेनिस- सुबह 9.30 बजे- भारत को हार मिली
  • महिला बॉक्सिंग में निकहत जरीन-11.30 बजे
  • महिला बॉक्सिंग में प्रीति-11.45 बजे
  • पुरूष बॉक्सिंग में सचिन सिवाच-1 बजे
  • पुरूष बॉक्सिंग निशांत देव-2.10 बजे
  • महिला फुटबाल बनाम थाईलैंड- 1.30 बजे
  • पुरूष फुटबाल बनाम म्यांमार-5 बजे

यह मुकाबले भी 24 सितंबर को हैं

भारतीय पुरूष तैराकी टीम फ्री स्टारइल और बैक स्ट्रोक हीट मैच हैं। वहीं शतरंज के व्यक्तिगत और महिला व्यक्तिगत मैच हैं। इसके अलावा ई स्पोर्ट्स, हॉकी, मॉडर्न पेंटाथलान और रग्बी सेवन्स के मैच शेड्यूल हैं। भारतीय टीम के निशाने पर 5 से ज्यादा गोल्ड मेडल हैं।

यह भी पढ़ें

Asian Games 2023: कितने मेडल निशाने पर-किस देश का रहा दबदबा, कहां ठहरता है भारत?