सार

चैंपियंस लीग 2023 में मंगलवार को पीएसजी और बायर्न म्यूनिख के बीच मैच हुआ। लेकिन इस मैच में लियोनेल मेसी की टीम जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। दूसरी और एसी मिलान ने टोटेनहम हॉटस्पर पर शानदार जीत दर्ज की।

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय फ्रांस में चैंपियंस लीग 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके राउंड-16 में मंगलवार को पेरिस सेंट जर्मन और बायर्न म्यूनिख के बीच शानदार मुकाबला हुआ। लेकिन, इस मैच में पीएसजी की ओर से लियोनेल मेसी और एम्बाप्पे की जोड़ी काम नहीं आई और बायर्न म्यूनिख ने 1-0 से यह मैच अपने नाम कर लिया।

ऐसा रहा मैच का हाल

पेरिस सेंट जर्मन और बायर्न म्यूनिख के बीच मंगलवार 14 फरवरी को चैंपियंस लीग के पहले चरण के अंतिम-16 का मुकाबला हुआ। इस मैच में 53वें मिनट में बायर्न म्यूनिख की ओर से विंगर किंग्सले कोमन ने 53वें मिनट में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए एक गोल दागा और पीएसजी पर 1-0 की बढ़त हासिल की। दूसरी ओर पीएसजी की ओर से काइलियन एम्बाप्पे ने चोट के बाद पहली बार मैच में वापसी की। लेकिन उनकी और लियोनेल मेसी की जोड़ी अपनी टीम के लिए एक भी गोल नहीं दाग पाई।

 

 

एसी मिलान ने दर्ज की शानदार जीत

दूसरी ओर एसी मिलान ने 11 साल के अपने पहले चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया। मंगलवार को सैन सिरो में हुए टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ मुकाबले में उसने 1-0 से जीत दर्ज की। इस मैच में स्पैनियार्ड ने सातवें मिनट में गोल दागा और अंत तक यह बढ़त बनाए रखी।

ये भी पढ़ें- 7 फोटो में देखे हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की ग्रैंड वेडिंग, व्हाइट गाउन में अप्सरा लगी एक्ट्रेस

WPL Auction 2023: हरमनप्रीत से लेकर ऐश गॉर्डनर तक...यह 5 खिलाड़ी बन सकती हैं अपनी टीमों की कैप्टन