सार

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में भारतीय टीम के सामने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड से क्रास ओवर मुकाबला 22 जनवरी को शेड्यूल। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे है।

 

Hockey World Cup 2023. हॉकी विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम के सामने दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। पहली चुनौती न्यूजीलैंड देने वाली जो क्रासओवर मैच में 22 जनवरी को भारत के सामने होगी। वहीं टीम इंडिया यह मुकाबला जीत भी जाती है तो उनका अगला मैच बेल्जियम के साथ होगा, जिसका रिकॉर्ड गजब का रहा है। मतलब यह की भारतीय टीम के लिए अगले दो मुकाबले चैलेंजिंग हैं और यहां से भारत जीत हासिल करता है तो 47 सालों का सपना पूरा हो सकता है। भारतीय फैंस की भी यही चाहत है कि हर हाल में इस बार भारत की हॉकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बने।

भारत के लिए सबसे मुश्किल मैच
हॉकी विश्व कप में भारत के लिए सबसे मुश्किल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है। यह मैच इसलिए चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि भले ही न्यूजीलैंड की पूल सी तीसरे पायदान पर लेकिन टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे साफ है कि भारत को यह टीम कड़ी टक्कर देने वाली है। वहीं भारत यह क्रासओवर मुकाबला जीत जाता है तो क्वार्टर फाइनल में उनके सामने मजबूत बेल्जियम की टीम है, जो अपने पूल में दूसरे पायदान पर है।

कैसा खेली है बेल्जियम की टीम
बीते 20 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में पूल बी के मुकाबले में बेल्जियम और जापान की टीमें आमने-सामने थीं। उस मैच में बेल्जियम ने जापान को 7-1 के करारी शिकस्त दी थी और अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। बेल्जियम ने इस दमदार प्रदर्शन से जर्मनी को भी पीछे छोड़ दिया। लेकिन अगले ही मैच में जर्मनी ने भी कमाल किया और कोरिया को 7-2 से हराकर ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया। भारत क्रासओवर मैच जीत जाता है तो उसे क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की टीम से भिड़ना होगा जिन्होंने अब बेहतरीन प्रदर्श किया है।

इंग्लैंड से ड्रॉ ने बढ़ाई भारत की मुश्किल
हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की मुश्किल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ड्रॉ मुकाबले ने बढ़ा दी क्योंकि भारत वहां जीत दर्ज करता तो उन्हें क्रासओवर मैच खेलने की जरूरत नहीं पड़ती। भारत का पहला मुकाबला स्पेन के खिलाफ हुआ जिसमें भारत ने स्पेन को 2-0 से हरा दिया था। इसके बाद दूसरा मैच इंग्लैंड के साथ खेला गया और यह मैच ड्रॉ हो गया। तीसरा और लीग का लास्ट मैच भारत बनाम वेल्स के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 4-2 से जीत दर्ज की थी। इससे भारत भले ही पूल डी में दूसरे नंबर पर है लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? जानें कौन होगा सामने, क्या है शेड्यूल