सार

2024-27 तक ICC (International Cricket Council) की कमाई में भारत के क्रिकेट बोर्ड BCCI (Board of Control for Cricket) को 38.5 फीसदी हिस्सा मिलेगा। वहीं, पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड को सिर्फ 5.75 फीसदी हिस्सा मिलेगा।

 

नई दिल्ली। क्रिकेट हो या कोई और क्षेत्र पाकिस्तान खुद की तुलना भारत से करने से बाज नहीं आता। हालांकि सैन्य शक्ति का मामला हो या आर्थिक ताकत का, पाकिस्तान और भारत के बीच जमीन आसमान का अंतर है। पाकिस्तान के लोग यह जानते हैं फिर भी तुलना करते रहते हैं और अपनी सरकार व सिस्टम को कोसते रहते हैं।

ICC (International Cricket Council) द्वारा वर्ष 2024-27 तक अपनी कमाई का शेयर किस देश के क्रिकेट बोर्ड को कितना दिया जाएगा इसकी घोषणा की गई तो पाकिस्तान को एक बार फिर अपनी हैसियत का पता चला। आईसीसी ने बताया कि वह अपनी करीब 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई में से भारत के क्रिकेट बोर्ड BCCI (Board of Control for Cricket) को 38.5 फीसदी हिस्सा देगा। यह करीब 230 मिलियन अमेरिकी डॉलर होगा। वहीं, पाकिस्तान को 5.75 फीसदी हिस्सा मिलेगा। यह करीब 34.51 मिलियन डॉलर होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस फैसले से खुश नहीं है। हालांकि पीसीबीएल को मिलने वाला पैसा पहले मिले पैसे से लगभग दोगुना बढ़ गया है। इसके बाद भी उसने आईसीसी की कमाई बांटने की मौजूदा प्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया है।

पाकिस्तान बोर्ड के सुझाव से सहमत नहीं थे दूसरे बोर्ड

पीसीबी ने बयान जारी कर कहा कि हमने आईसीसी के फैसले किस प्रकार लिए जा रहे हैं इसके लिए जानकारी मांगी। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। पीसीबी को लगा कि सभी प्रासंगिक जानकारी, डेटा और फॉर्मूले के अभाव में इतना महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाना चाहिए। पीसीबी ने प्रस्ताव दिया था कि मॉडल की मंजूरी के लिए मतदान प्रक्रिया को अगली आईसीसी बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया जाना चाहिए। हालांकि, आईसीसी के अन्य सदस्य देश पाकिस्तान बोर्ड के सुझाव से सहमत नहीं थे। इसके चलते ICC को मॉडल को अंतिम रूप देना पड़ा।

पैसे अधिक मिलने से पीसीबी को होगा फायदा

पीसीबी ने इस बात का स्वागत किया है कि उसे पहले की तुलना में लगभग दोगुना पैसा मिलेगा। पीसीबी ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल क्रिकेट की बेहतरी में किया जाएगा। इससे क्रिकेट में अधिक निवेश किया जा सकेगा, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी। पीसीबी ने यह भी पुष्टि की कि एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल का शेड्यूल इस सप्ताह जारी किया जाएगा।