सार

भारत ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिपि पर नौंवी बार कब्जा जमा लिया है। भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया है।

India vs Kuwait Live, SAFF Championship Final 2023: भारत ने SAFF Championship Final 2023 जीत लिया है। भारत ने कुवैत को पेनाल्टी शूटआउट में हराया। इस जीत के साथ भारत ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिपि पर नौंवी बार कब्जा जमा लिया है। भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया है।

मैच के निर्धारित समय में निर्णय बेनतीजा

भारत और कुवैत के बीच हुए फाइनल मैच में निर्धारित समय के बीच हार-जीत का फैसला नहीं हो सका। निर्धारित समय में मैच 1-1 पर समाप्त हुआ। इसके बाद पेनाल्टी से मैच का निर्णय हुआ। भारतीय टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में 4 गोल किए। जबकि कुवैत की टीम तीन गोल कर सकती। इस तरह पेनाल्टी शूटआउट में भारत ने कुवैत को 5-4 से हराकर सैफ चैंपियनशिप जीत लिया। भारत ने नौंवी बार सैफ चैंपियनशिप जीता है।

पेनाल्टी शूट में बढ़ती जा रही थी दिल की धड़कनें

निर्धारित समय में गेम का निर्णय नहीं होने पर पेनाल्टी से निर्णय हुआ। भारत की ओर से कप्तान सुनील छेत्री ने पहली पेनाल्टी को गोल में तब्दील करते हुए 1-0 से बढ़त बना ली। कुवैत के अब्दुल्ला का शॉट भारत के सांधु ने रोक लिया। इसके बाद भारत के संदेश झिंगन ने एक और पेनाल्टी को गोल में बदलते हुए भारत को दो गोल से बढ़त बना दी। कुवैत को मिले दूसरे मौका को फवाज ने नहीं गंवाया और गोल दाग दी। अगले ही पल चांगते ने टॉप कार्नर पर बॉल मारकर गोल कर दिया। इस तरह भारत ने कुवैत पर 3-1 से बढ़त बना ली। भारत के उदांता सिंह ने बॉल मिस कर दी। कुवैत के अब्दुल अजीज ने बॉल को टॉप में मारा और गोल करते हुए स्कोर बराबर 3-3 पर कर दी। लेकिन सुभाशिष ने एक पेनाल्टी गोल में बदलने के साथ एक गोल से फिर बढ़त दिला दी। इसके बाद अल खल्दी ने एक गोल करके फिर बराबरी पर स्कोर ला दिया। महेश सिंह ने एक गोल करते हुए भारत को 5-4 से बढ़त दिला दी। इसके बाद कुवैत के अल इब्राहिम ने पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील करनी चाही लेकिन गुरप्रीत सिंह सांधु ने रोका और फिर भारत जीत गया।

यह भी पढ़ें:

अजीत अगरकर बनें भारतीय क्रिकेट टीम सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन