सार
Miami open final 2024: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर मियामी ओपन खिताब जीतकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार, 30 मार्च 2024 को मियामी ओपन 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके साथी मैथ्यू एब्डेन ने क्रोएशिया के इवान डोडिक और अमेरिकी ऑस्टिन क्राजिसेक को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इस मैच में 44 साल के रोहन बोपन्ना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और वह एटीपी सर्किट पर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल, टेनिस स्टार ने अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने पिछले साल इंडियन वेल्स खिताब जीतकर बनाया था। बता दें कि मियामी ओपन जीतने के बाद रोहन बोपन्ना लिएंडर पेस के बाद सभी 9 एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
मियामी ओपन 2024 फाइनल मुकाबला
मियामी ओपन 2024 मुकाबले की बात करें तो भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना के साथ उनके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू एब्डेन थे। उन्होंने क्रोएशिया के इवान डोडिक और अमेरिकी ऑस्टिन क्राजिसेक को 6-7, 6-3 और 10-16 से हराकर मियामी ओपन का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, बोपन्ना और मैथ्यू की शुरुआत अच्छी नहीं थी, पहला सेट 6-7 से गंवाने के बाद इंडो ऑस्ट्रेलियन जोड़ी ने संयम बनाकर रखा और मैच में जोरदार वापसी करके दूसरे सेट को 6-3 के बड़े अंतराल से जीता और निर्णायक सेट में भी हावी रहे और 10-16 से जीत हासिल की।
भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना का कमाल
बता दें कि भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति के बाद ओपन मैचेस में खिताब जीतने वाले रोहन बोपन्ना तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं। इतना ही नहीं इस खिताबी जीत के बाद वह दुनिया के पहले रैंक के खिलाड़ी भी बन गए हैं। 44 साल के रोहन बोपन्ना की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है और अपने हर एक मैच में वह कमाल करते आ रहे हैं और टेनिस में नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए हैं।
और पढ़ें- विराट कोहली के बाद ये क्रिकेटर भी बनने वाला है पापा?