सार
भारतीय रेलवे ने ने लोगों को देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने की योजना बनाई है। इसके तहत 28 अप्रैल को एक स्पेशल ट्रेन चलले वाली है, जो बेहद कम किराए में देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी।
IRCTC Bharat Darshan: भारतीय रेलवे अक्सर यात्रियों के लिए नई-नई ट्रेनें चलाता है। इसी क्रम में IRCTC ने लोगों को देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने की योजना बनाई है। इसके तहत रेलवे 28 अप्रैल को एक स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है, जो बेहद कम किराए पर देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। करीब 10 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में आप भी अपना टिकट बुक कर धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।
कब से कब तक चलेगी यात्रा?
IRCTC की इस स्पेशल ट्रेन की यात्रा 28 अप्रैल से 7 मई तक चलेगी। इस टूर पैकेज (IRCTC Bharat Darshan) में यात्रियों को रहने, खाने से लेकर घूमने तक सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत 28 अप्रैल को पुणे से पुरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा से होगी।
यात्रा में होंगे इन धार्मिक स्थलों के दर्शन :
बता दें कि IRCTC 'देखो अपना देश' और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना' के तहत 28 अप्रैल से यह स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन अपने सफर में ओडिशा के पुरी के अलावा गया, प्रयागराज, वाराणसी और कोलकाता के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। इसमें कोणार्क मंदिर, लिंगराज टेंपल, काशी विश्वनाथ, विष्णुपद मंदिर और बोधगया, जगन्नाथ मंदिर, काली बाड़ी, गंगासागर आदि के दर्शन कराए जाएंगे।
क्या है टूर पैकेज :
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। इसमें यात्रियों को ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, रोड ट्रांसपोर्ट, बसों से दर्शनीय स्थलों की सैर, रहने की व्यवस्था, ट्रैवल इंश्योरेंस, ऑन बोर्ड सुरक्षा और ट्रैवल में टूर एस्कॉर्ट्स शामिल हैं।
16 मई से भी शुरू होगी यात्रा :
इसके अलावा 'देखो अपना देश' योजना के तहत रेलवे पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा भी करा रहा है। यह यात्रा भी 10 दिनों की होगी। इस यात्रा की शुरुआत 16 मई, 2023 से होगी। इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, वैद्यनाथ धाम, वाराणसी और अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा के लिए बोर्डिंग प्वाइंट इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी, अनूपपुर हैं। इस पैकेज की शुरुआत 17, 600 रुपए से होती है। ज्यादा जानकारी के लिए 8287931723, 8287931725, 8287931656 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी देखें :
IRCTC का नया रूलः टिकट पास में नहीं है तो भी ट्रेन से नहीं उतार सकता टीटीई, जान लीजिए ये नियम