सार

एक तरफ क्रिकेट विश्वकप 2023 की धूम है और दूसरी तरफ महान फुटबालर लियोनेल मेसी ने इतिहास रच दिया है। दिग्गज फुटबालर ने 8वीं बार Ballon D'or अवॉर्ड पर कब्जा किया है।

 

Lionel Messi Award. भारत में चल रहे क्रिकेट विश्वकप के बीच फुटबाल में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्डकप चैंपियन बनाने वाले लियोनेल मेसी ने इतिहास रच दिया है। मेसी ने 8वीं बार बैलॉ डॉर अवार्ड पर कब्जा किया है। लियोनेल मेसी ने 2009, 2010,2011, 2012, 2015, 2019 और 20121 में यह अवार्ड जीता है और इस बार भी मेसी ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पर कब्जा किया है। यह फुटबाल का सबसे सम्मानित पुरस्कार है और सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम के प्लेयर को हर साल दिया जाता है।

बेकहम ने दिया मेसी को पुरस्कार

महान फुटबालर और इंटर मियामनी के मालिक डेविड बेकहम ने लियोनेल मेसी को पुरस्कार देकर सम्मामित किया है। लियोनेल मेसी सबसे ज्यादा बार यह पुरस्कार जीतने वाले फुटबाल खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5 बार यह अवार्ड जीता है। लियोनेल मेसी ने यह पुरस्कार जीतते ही मेजर लीग सॉकर खिलाड़ी बनने का कारनामा कर दिखाया है। इस दौरान मेसी ने कहा कि यह अवार्ड उनके लिए है जो कि हमने अर्जेंटीना के साथ मिलकर हासिल किया है। मेसी ने कहा कि यह पुरस्कार प्लेयर्स, कोचिंग स्टॉफ और अर्जेंटीना के लोगों के लिए गिफ्ट है।

 

 

ballon D'or अवॉर्ड विनर्स फुल लिस्ट

  • मेंस बैलॉन डॉर अवार्ड- लियोनेल मेसी
  • वुमेंस बैलॉन डॉर अवार्ड- एटाना बेनमाटी
  • गर्ड मुलर ट्रॉफी- एरिक हॉलैंड
  • याचिने ट्रॉफी- एमिलियानो मार्टिनेज
  • सोक्रेट्स अवार्ड- विनिसियस जूनियर
  • कोपा ट्रॉफी- ज्यूड वेलिंघम
  • मेंस क्लब ऑफ द ईयर- मैनचेस्टर सिटी
  • वुमेंस क्लब ऑफ द ईयर- एफसी बार्सिलोना

कोरोना की वजह से नहीं दिया गया था पुरस्कार

साल 2020 में कोविड महामारी के कारण यह अवार्ड नहीं दिया जा सका था। पिछले साल कतर में फीफा वर्ल्डकप खेला गया और अर्जेंटीना की टीम ने वर्ल्डकप जीता था। लियोनेल मेसी ने अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को चैंपियन बना दिया। मेसी ने टूर्नामेंट में सात गोल दागे थे और तीन गोल असिस्ट किए थे। मेसी इस वक्त पीएसजी के लिए फुटबाल खेल रहे हैं और 11वां बार टीम को चैंपियन बना चुके हैं। इसके साथ ही वे इंटर मियामी क्लब के लिए भी खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Indian super league 2023: इंडियन सुपर लीग में इस दिन होगी मुंबई सिटी FC और पंजाब FC की भिड़ंत, जानें मैच डिटेल्स