Messi Mumbai Tour: लियोनेल मेसी के मुंबई दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम में सख्त सुरक्षा, एंट्री नियम, ट्रैफिक डायवर्जन और भीड़ कंट्रोल प्लान लागू कर दिया गया है। जानिए स्टेडियम में क्या ले जाना मना है?
Lionel Messi Mumbai Event High Security: अर्जेंटिना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) रविवार को मुंबई आ रहे हैं। शहर के दो बड़े स्टेडियम ब्रेबोर्न (Brabourne) और वानखेड़े (Wankhede) उनके दीदार के लिए तैयार हैं। कोलकाता में हुए हंगामे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा को बेहद सख्त कर दिया है। स्टेडियम में पानी की बोतलें, किसी तरह की धातु और सिक्के जैसी चीजें अंदर नहीं लाई जा सकेंगी। इसके अलावा वॉच टावर और कैमरों से भीड़ पर नजर रखी जाएगी। पुलिस का मकसद किसी भी प्रकार की भगदड़ या परेशानी को रोकना है।
मुंबई में मेसी के प्रोग्राम
मेसी ब्रेबोर्न स्टेडिमय में पैडल GOAT कप इवेंट में शामिल होंगे। इसके बाद एक सेलेब्रिटी फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लेंगे। शाम को 5 बजे वानखेड़े स्टेडियम में GOAT इंडिया टूर के मुख्य कार्यक्रम में जाएंगे। अनुमान लगाया गया है कि वानखेड़े स्टेडियम में लगभग 33,000 फैंस होंगे, जबकि ब्रेबोर्न में 4,000 दर्शक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा स्टेडियम के बाहर भी हजारों लोग सिर्फ मेसी की एक झलक पाने के लिए आएंगे। टिकट की कीमत 5,000 से 25,000 रुपए तक है। इसलिए पुलिस और आयोजक सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर दर्शक को उचित सुविधा मिले और कोई परेशानी न हो।
मुंबई में मेसी के दौरे पर सुरक्षा इंतजाम और तैयारी
मुंबई पुलिस ने दोनों स्टेडियम के आसपास 2,000 से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है ताकि स्टेडियम के आसपास पर्याप्त जगह हो और भीड़ को संभाला जा सके। बैरिकेड लगाए जाएंगे और सार्वजनिक अनाउंसमेंट सिस्टम से फैंस को जरूरी गाइडलाइन मिलेगी। अगर भीड़ अपेक्षा से ज्यादा बढ़ गई, तो लोगों को अन्य मैदानों की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि उनके पास आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल (ICC World Cup Final) और विक्ट्री परेड का अनुभव है, इसलिए बड़ी संख्या में फैंस को सुरक्षित रूप से संभालने की तैयारी पूरी है।
मेसी के फैंस से अपील
पुलिस ने दर्शकों से अपील किया है कि वे स्टेडियम तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और पर्सनल गाड़ी कम से कम लाएं। इसके अलावा सभी को पुलिस और आयोजकों के निर्देशों का पालन करना होगा ताकि इवेंट के दौरान कोई हादसा या हंगामा न हो। दरअसल, कोलकाता में टिकट खरीदने के बावजूद फैंस को मेसी को देखने का मौका नहीं मिला और वहां हंगामा हो गया। मुंबई में पुलिस ने सबकुछ पहले से योजना के हिसाब से रखा है, ताकि कोई गलती दोहराई न जाए।


