सार

पेरिस ओलंपिक 2024 जुलाई में शुरू होने वाला है। ऐसे में ओलंपिक में चयन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल भी चल रहा है। ट्रायल में शूटर मनू भाकर सबसे सफल साबित हुई हैं। वह ओलंपिक प्रतियोगिता में दो इवेंट्स के लिए चुनी जा सकती हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क। जुलाई 2024 में ओलंपिक प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। पेरिस में इस बार ओलंपिक प्रतियोगिता होने जा रही थी। इसके लिए अभी से सेलेक्शन ट्रायल चल रहा है। भारत से शूटर मनु भाकर इस बार ओलंपिक ट्रायल में सबसे सफल साबित हुई हैं। उन्होंने अपने आठ राउंड में से 4 में सफलता हासिल की है। हरियाणा की इस प्रतिभाशाली शूटर को ओलंपिक में दो इवेंट्स में अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल सकता है। 

10 मीटर और 25 मीटर शूटिंग में मौका
मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में होने वाली शूटिंग चैंपियनशिप में सबसे प्रबल दावेदार हैं। मनु भाकर ने अपने ट्रायल राउंड बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मनू ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर रेंज एयर पिस्टल में ट्रायल में 8 में से चार में सफलता हासिल की है। मनु दोनों ही इवेंट में किए गए ट्रायल में शीर्ष पर बनी हुई हैं। ऐसे में उनके पेरिस ओलंपिक में दो ईवेंट्स में खेलना लगभग तय है।

पढ़ें: नीरज चौपड़ा ने किया कमाल, फेडरेशन कप 2024 में भाला फेंककर जीता गोल्ड मेडल

ओलंपिक कोटा हासिल करने वालों को झटका
राइफल और पिस्टल इवेंट के ट्रायल में सबसे बड़ा झटका तो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले शूटरों को लगा है। कुल आठ इवेंट में जिसमें 10 मीटर एयर राइफल, पिस्टल, 50 मीटर थ्री पोजीशन (पुरुष, महिला वर्ग), 25 मीटर पिस्टल महिला और  25 मीटर रैपिड फायर पुरुष, के लिए शीर्ष दो स्थान पर स्थान बनाकर 15 शूटरों ने ओलंपिक के लिए दावा ठोंका है। इन 15 में से सिर्फ सात शूटरों ने देश को ओलंपिक कोटा दिलाया था। 10 जून को एनआरएआई की चयन समिति ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर पेरिस ओलंपिक के लिए टीम घोषित करेगी।