पेरिस ओलंपिक में शानदार आगाज करने वाली भारत की बेटी मनु भाकर की उपलब्धि पर आम से खास तक उत्साह में है। बालीवुड भी मनु भाकर के विजयी आगाज को सेलिब्रेट कर रहा है।

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का खाता खोल दिया है। मनु भाकर शूटिंग में मेडल लाने वाली भारत की पहली महिला हैं। ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु की इस उपलब्धि पर पूरा देश उत्साह में है। बॉलीवुड भी देश का मान बढ़ाने वाली बेटी को बधाई देकर सेलिब्रेट कर रहा। मनु भाकर को एवरग्रीन अभिनेता अनिल कपूर, प्रीति जिंटा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तापसी पन्नू, सुनील शेट्टी सहित तमाम सेलिब्रेटीज ने बधाई दी है।

तापसी पन्नू ने Instagram पर लिखा: ओलंपिक मेडल टैली में ब्रॉन्ज के साथ ओपनिंग। फैनटास्टिक शूटर को बधाई। प्रीती जिंटा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा: बधाई मनु भाकर, भारत के लिए ओलंपिक में पहला मेडल जीतने पर...आप रियल स्टार हो। यह एक बेहतरीन स्टार्ट है टीम इंडिया की...आगे बढ़ते रहो...ऊंचाई पर पहुंचते रहो...।

सुनील शेट्टी ने एक्स पर बधाई देते हुए ट्वीट किया: ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज को बधाई। 22 साल की उम्र में आपने भारत को गौरवान्वित किया। भारत का पहला मेडल, और कई मामलों में पहला...

Scroll to load tweet…

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्स पर पोस्ट किया...बधाई मनु भाकर, आप रियल स्टार हो। टीम इंडिया के लिए एक शानदार शुरूआत। आप और आगे बढ़ो...बढ़ते रहो।

Scroll to load tweet…

अनिल कपूर ने अपने एक्स हैंडल पर मनु भाकर को ओलंपिक मेडल जीतने पर बधाई दी है। अनिल कपूर ने लिखा: मनु भाकर, इस वर्ष ओलंपिक में भारत की पहली अविश्वसनीय जीत पर हार्दिक बधाई।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें:

पहलवान पैदा करने वाली हरियाणा की माटी से निकली शूटर मनु भाकर, पढ़ें पूरी कहानी