सार
स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। इस बार ओलंपिक में देश के नाम 6 पदक रहे। इसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। आज नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जा रहा है। भारत में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार काफी सजग है। खिलाड़ियों को खेल के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। खेल दिवस के मौके पर ओलंपिक मेडल विजेताओं ने बताया कि पेरिस ओलंपिक से पहले कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मोटिवेट किया।
मनु बोलीं- पीएम ने कहा था खुद पर भरोसा रखो
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का नाम रोशन किया है। 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने इतिहास रचा है। एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय एथलीट हैं। मनु ने बताया कि पीएम ने कहा, ' अपनी मेहनत और खुद पर भरोसा रखा। ऐसे कई मुकाबले से आप गुजर चुकी हैं। उत्साह के साथ खेलो और ये भी जान लो कि जीत हार के आगे भी जिंदगी होती है।
पढ़ें पेरिस पैरालंपिक 2024: जानिए भारत का पूरा शेड्यूल
पीएम ने कहा, घबराना नहीं है, डटकर खेलना: सरबजोत
पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह ने कहा कि पीएम से बात करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा, घबराना नहीं और डटकर खेलना। अपनी तरफ से कमी नहीं छोड़ना चाहिए बाकी जीत हार बाद की बात है।
अनुश अग्रवाल बोले- पीएम ने मुझसे मराठी में बात की
अनुष अग्रवाल घुड़सवारी के खेल में अपना हुनर दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जाने से पहले मुझसे मराठी में बात की। मुझसे पूछा, ‘कसा काए भावो’। उन्होंने कहा कि बेफिक्र होकर खेलो और हमेशा अपने कोच का सम्मान करते रहना चाहे कितनी भी ऊंचाई पर पहुंच जाओ। उनकी बातों से बहुत मोटिवेशन मिला।
स्वप्निल कुसाले बोले- पीएम के शब्द आज भी याद हैं
पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल में तीसरी पोजीशन हासिल कर स्वप्निल ने कांस्य पदक जीता। वह इस प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। स्वप्निल ने बताया कि पीएम मोदी से मिलना बहुत सौभाग्य की बात है। पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले कही गईं उनकी बातें, उनके शब्द आज भी मोटिवेट करते हैं।