सार
निकहत अब मैरी कॉम के बाद विश्व चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज हैं।
World Boxing Champion Nikhat Zareen: भारत की निकहत जरीन ने रविवार को दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी थम को हराकर विश्व बॉक्सिंग चैंपियन का खिताब जीत लिया है। निकहत ने यह खिताब लगातार दूसरी बार जीता है। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निकहत ने बाजी अपने नाम की है। निकहत अब मैरी कॉम के बाद विश्व चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज हैं। उन्होंने 50 किग्रा वर्ग में वियतनाम की गुयेन थी थम को हराया है।
शार्ट्स पहनने पर कभी रिश्तेदार जताते थे ऐतराज, आज सब कर रहे नाज
बॉक्सिंग का करियर चुनना उनके लिए उनके समाज में कोई आसान काम नहीं था लेकिन उनके सपनों को सच करने का हौसला दिया, माता-पिता ने। बॉक्सिंग में शार्ट्स पहनने से ऐतराज करने वाले रिश्तेदारों व धार्मिक ठेकेदारों के विरोध को दरकिनार कर वह बेटी के सपनों को सच करने के लिए मजबूत सपोर्ट के रूप में खड़े रहे। पढ़िए एक मुस्लिम परिवार के बेटी की विश्व चैंपियन बनने की कहानी…
नीतू और स्वीटी ने जीता गोल्ड
निकहत जरीन के विश्व चैंपियन बनने के एक दिन पहले दो भारतीय महिला मुक्केबाजों ने गोल्ड जीता है। नीतू घनघास ने आईबीए महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप 2023 के 48 kg वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने फाइनल में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेत्सेग को 5-0 से हराया। इसी तरह स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पांचवीं भारतीय महिला हैं निकहत
मैरीकॉम के बाद चार साल बाद किसी भारतीय मुक्केबाज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। अभी तक चार भारतीय बॉक्सर चैंपियन रहीं हैं। पांचवीं चैंपियन निकहत जरीन हैं। बता दें कि भारत की एमसी मैरीकॉम छह बार वर्ल्ड चैंपियन रही हैं। वह 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 व 2018 में चैंपियन रही हैं। इसके अलावा सरिता, जेनी आरएल, लेखा केसी विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। निकहत ने जब जीता था पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप…