Paris Olympic 2024: 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में समर ओलंपिक 2024 का आगाज होने वाला है। इससे पहले एफिल टावर पर पेरिस ओलंपिक का खूबसूरत नजारा देखा गया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी पूरी हो चुकी है। 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक का आगाज होने वाला है, जो कि 11 अगस्त तक चलेगा। इसके उद्घाटन समारोह से पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर पर खूबसूरत नजारा देखा गया। जहां पर एफिल टावर के बीच में ओलंपिक के पांच छल्ले बने हुए दिख रहे हैं और उसके बीच से जब चांद होकर गुजरा तो एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक और शेयर कर चुके हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं पेरिस ओलंपिक से पहले का खूबसूरत नजारा...

Scroll to load tweet…

पेरिस ओलंपिक के छल्लों से गुजरा चांद

ट्विटर (X) पर Jeux Olympiques नाम से बने हैंडल पर पेरिस ओलंपिक का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एफिल टावर के बीच में ओलंपिक की पांच रिंग्स लगी हुई है। जब इन रिंग्स के बीच में से चंद्रमा होकर गुजरा तो एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया मैंने पूछा चांद से..... तो वहीं, कई यूजर्स ने इस नजारे को अद्भुत कहा और लिखा यह शानदार नजारा है। एक यूजर ने लिखा बहुत शानदार, बहुत शानदार हम इंतजार नहीं कर सकते।

Scroll to load tweet…

पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेंगे 10500 एथलीट्स

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाला है। इस समर ओलंपिक लीग में 206 देशों के 10500 एथलीट्स भाग ले रहे हैं। भारतीय दल की बात की जाए, तो भारत की ओर से 117 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। भारत के 117 खिलाड़ी 16 खेलों के 69 इवेंट में मेडल के लिए कंपटीशन करेंगे। इसमें नीरज चोपड़ा पर सभी की निगाहें होंगी, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा 29 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम, 21 सदस्यीय शूटिंग टीम, तीरंदाजी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में कई एथलीट्स पदक के लिए मुकाबला करेंगे।

और पढ़ें- ओलंपिक 2024: पदक जीतने के लिए कब मैदान में आएंगे भारतीय खिलाड़ी, पूरा कार्यक्रम