सार

पेरिस ओलंपिक का सातवां दिन भारत के लिए काफी बेहतर रहा। शूटिंग में मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल में सेमीफाइनल में पहुंची थीं तो बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में इतिहास रच दिया।

 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में शनिवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक रहा। इंडियन आर्चर दीपिका कुमारी, ओलंपिक में महिला व्यक्तिगत इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। दक्षिण कोरिया की सुहयोन ने उनको हराया। मनु भाकर भी 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में पदक से चूक गईं तो तीरंदाजी में भजन कौर भी मेडल राउंड में नहीं पहुंच सकी। एक दिन पहले तीरंदाजी जोड़ी अंकिता भकत-धीरज बोम्मादेवड़ा की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंचकर हार गई।

सातवां दिन भी ओलंपिक का भारत के लिए बेहतर

पेरिस ओलंपिक का सातवां दिन भारत के लिए काफी बेहतर रहा। शूटिंग में मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल में सेमीफाइनल में पहुंची थीं तो बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में इतिहास रच दिया।

दीपिका कुमारी मेडल से चूकीं

भारत की तीरंदाज दीपिका कुमारी शनिवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में हार गईं। दक्षिण कोरिया की सुहयोन ने उनको हराया। दीपिका तीसरे सेट तक 4-2 से सुहयोन से आगे थीं लेकिन चूक की वजह से सेमीफाइनल में हार गईं।

पिस्टल में भी चूकीं

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में चौथे स्थान रहीं और मेडल से चूक गईं। मनु तीसरे/चौथे स्थान के एलिमिनेशन प्लेऑफ में हार गईं। वह अपने तीसरे मेडल से चूक गईं।

हार के बाद मनु भाकर ने किया इमोशनल ट्वीट

पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज जीतने वाली मनु भाकर ने तीसरा मेडल हारने के बाद इमोशनल पोस्ट किया। एक्स पर अपने पोस्ट में मनु भाकर ने लिखा:'2 कांस्य पदक जीतना एक सपना सच होने जैसा है। यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है बल्कि उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मेरा साथ दिया। सभी लोगों के अटूट समर्थन के बिना ऐसा नहीं कर सकता था। अपने देश के लिए सबसे बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा करना और प्रदर्शन करना बहुत गर्व एवं खुशी का क्षण है। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। पेरिस में मेरे अभियान का एक कड़वा-मीठा अंत लेकिन टीम इंडिया की सफलता में योगदान देने की खुशी है। जय हिंद।'

 

 

यह भी पढ़ें:

लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, तीसरे मेडल की रेस में मनु भाकर