सार

UWW प्रमुख नेनाद लालोविक के कहा है कि विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने का फैसला पलटने की संभावना नहीं है। नियम तो नियम होते हैं। उन्हें रजत पदक देना भी संभव नहीं है।

 

खेल डेस्क। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के 50kg महिला कुश्ती फाइनल से अयोग्य करार दी गईं हैं। इसपर विश्व कुश्ती संस्था के प्रमुख नेनाद लालोविक ने कहा कि अब फैसले के पलटने की संभावना नहीं है।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के प्रमुख नेनाद लालोविक ने कहा, "विनेश फोगाट के लिए मुझे दुख है, लेकिन नियम तो नियम होते हैं। नियम पहले से ही निर्धारित थे। सभी को उनका सम्मान करना चाहिए। सभी एथलीट वहां हैं। किसी ऐसे व्यक्ति को प्रतिस्पर्धा में शामिल करना असंभव है जो वजन के हिसाब से सही नहीं है।"

नेनाद लालोविक ने कहा- विनेश को नहीं दे सकते रजत पदक

नेनाद लालोविक ने कहा कि भारतीय पहलवान को रजत पदक देना असंभव है। वह फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खेल नहीं सकीं। अब प्रतियोगिता उसके बिना जारी रहेगी। जो भी आगे बढ़ता है, वह जानता है कि उसके पास दूसरा रास्ता भी है। अगले दिन, अपील की गई। मुझे ऐसा कुछ नहीं दिखता जो किया जा सके। प्रतियोगिता जारी है। मुझे वास्तव में नहीं लगता कि यह संभव है।"

युस्नेलिस गुजमान लोपेज और सारा हिल्डेब्रांट के बीच होगा फाइनल

बता दें कि फाइनल में पहले विनेश फोगाट और अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के बीच फाइनल होना था। जीतने पर विनेश को गोल्ड मेडल मिलता और हारने पर सिल्वर। विनेश के लिए एक एक पदक पक्का था। प्रतियोगिता से बाहर होने के चलते अब उन्हें कोई पदक नहीं मिलेगा। वह कुश्ती में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण जीत सकती थी।

यह भी पढ़ें- रातभर हुई वजन घटाने की कोशिश- काटे बाल, डॉ. ने बताया क्यों फेल हुईं विनेश-VIDEO

विनेश के बाहर होने से क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मौका मिल गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उन्हें सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक मैच में लड़ने के लिए योग्यता दी है। विनेश फोगट ने सेमीफाइनल में गुजमान को 5-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट के बाहर होते ही चमक गई इस खिलाड़ी की किस्मत