सार

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के महिलाओं की 10मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में भारत की निशानेबाज रमिता जिंदल पहुंच गईं हैं।

 

खेल डेस्क। भारत की प्रतिभाशाली निशानेबाज रमिता जिंदल पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंच गईं हैं। 631.5 अंक हासिल कर रमिता 5वें स्थान पर रहीं। सोमवार को फाइनल मैच होगा। भारत की एलावेनिल वलारिवान 630.7 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं। वह फाइनल में नहीं पहुंच सकीं। टॉप 8 निशानेबाजों को फाइनल में जगह मिली है।

 

 

कौन हैं रमिता जिंदल?

रमिता जिंदल भारत की निशानेबाज हैं। उनका जन्म हरियाणा के लाडवा में हुआ था। 13 साल की उम्र में उन्होंने स्थानीय शूटिंग अकेडमी ज्वाइन किया था। इसके बाद इस क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की। रमिता ने शुरुआती दौर में ही अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था। उन्होंने लीमा में 2021 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

रमिता जिंदल ने एशियाई चैंपियनशिप 2023 में जीते थे दो पदक

2022 में रमिता ने काहिरा में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद बाकू में 2022 ISSF विश्व कप में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने चांगवोन में 2022 ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। रमिता ने पेरिस 2024 ओलंपिक गेम्स से पहले अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी है। उन्होंने चांगवोन में एशियाई चैंपियनशिप 2023 में तीन पदक (दो कांस्य और एक रजत) जीते हैं।

यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: कौन हैं मनु भाकर, सोने पर निशाना लगा रच सकती हैं इतिहास

गौरतलब है कि ओलंपिक 2024 में शूटिंग में भारत को पदक मिलने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं। रमिता जिंदल से पहले मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं। 

यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: उद्घाटन समारोह में मशाल लिए नजर आया नकाबपोश, कौन है वो?