इंग्लैंड में खेले जा रहे इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 26 अगस्त 2023 को Everton vs wolves के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के गुडिसन पार्क में खेला गया, जिसका परिणाम सामने आ चुका है।

Everton vs wolves. इंग्लैंड में खेले जा रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट (Premier League) में शानिवार को Everton vs wolves के बीच मैच हुआ। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे से इंग्लैंड के गुडिसन पार्क में खेला गया। इस मैच का परिणाम सामने आ चुका है। Everton vs wolves के बीच हुए मुकाबले में वोल्वस ने एवर्टन को 1 गोल से हरा दिया है।

Scroll to load tweet…

प्रीमियर लीग में Everton का कैसा प्रदर्शन

इंग्लैंड में जारी प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट की बात करें तो Everton की टीम ने अभी तक कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अभी तक प्रीमियर लीग में एक भी गोल नहीं किया है, जबकि 5 गोल खाए हैं। पांचों गोल एवर्टन की टीम डिफेंड नहीं कर पाई है। इसी का नतीजा है कि प्वाइंट टेबल पर एवर्टन की टीम के 0 अंक है औऱ वह 19 वें स्थान पर पहुंच चुकी है।

प्रीमियर लीग में wolves टीम का प्रदर्शन

एवर्टन के मुकाबले वाल्वस का प्रदर्शन देखेंगे तो यह टीम भी अब तक कुल 2 मैच खेल चुकी है और दोनों ही मुकाबले गंवा दिए हैं। वाल्वस की टीम 1 गोल किए हैं जबकि 5 गोल खाए हैं। यह टीम 4 गोल डिफेंड नहीं कर पाई है। वाल्वस की बात करें तो प्वाइंट टेबल पर इसके 0 प्वाइंट हैं और टीम अपने प्रतिद्वंदी से 1 प्वाइंट उपर यानि 18वें पायदान पर है।

Everton vs wolves के बीच हेड-टू-हेड

एवर्टन और वाल्वस टीमों की बात करें तो साल 2003 से अब तक दोनों के बीच कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 6 मैच एवर्टन ने जीते हैं जबकि वाल्वस की टीम ने भी 6 मैच जीते हैं। दोनों के बीच कुल 6 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं। पिछले 5 मैचों के रिकॉर्ड्स देखें तो एवर्टन ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 1 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है। वहीं दूसरी तरफ वाल्वस टीम ने पिछले 5 मैचों में 2 जीते 2 मैच ड्रॉ कराए हैं और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें

Premier League: Spurs ने Bournemouth को 2-0 से हराया, डेजॉन ने बाएं पैर से किया गजब का गोल