सार
SAFF चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और कुवैत के बीच 4 जुलाई को बेंगलुरू में खेला जाएगा। इस मैच का आनंद टीवी और मोबाइल पर उठाया जा सकता है।
SAFF Championship 2023 Final. बेंगलुरू के कांतिरावा स्टेडियम में 4 जुलाई को शाम 7.30 बजे भारत और कुवैत की फुटबॉल टीमें खिताबी भिडंत में आमने-सामने होंगी। आप घर बैठकर मोबाइल और टीवी पर फाइनल मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं। दूरदर्शन के डीडी भारती चैनल पर इस मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। साथ ही मोबाइल पर फैन कोड एप के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकता है।
लेबनान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री गजब की फॉर्म में हैं। भारत ने मजबूत लेबनान की टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है। मजबूत लेबनान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 120वें मिनट में बड़ा संघर्ष देखने को मिला। गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने शानदार बचाव किया और पेनाल्टी शूटआउट में भारत ने 2-4 से जीत दर्ज की। लेबनान के फेमस गोलकीपर हसन मटौक को असफल कर दिया। वहीं लेबनान की तरफ से खलील बदर ने बढ़िया कोशिश की लेकिन भारतीय गोलकीपर को नहीं छका पाए।
1 बार टूर्नामेंट में भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें
भारत और कुवैत की टीमें एक ही ग्रुप में थी और बीते 27 जून को दोनों के बीच का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूट गया था। भारत की जीत हो जाती लेकिन मैच के लास्ट टाइम में अनवर अली के आत्मघाती गोल की वजह से मुकाबला ड्रॉ हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच में भारतीय कोच स्टिमैक नहीं होंगे। उन्हें लाल कार्ड दिखाने के कारण दक्षिण एशिया फुटबॉल महासंघ ने दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है और 500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। फाइनल की पूरी जिम्मेदारी अब कप्तान सुनील क्षेत्री पर होगी।
यह भी पढ़ें