सार
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन को बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने भी हवा दी थी. साक्षी मलिक का आरोप है कि बबीता खुद भारतीय कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने पहलवानों को विरोध के लिए उकसाया.
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में साक्षी मलिक ने कहा, "बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों को लड़ने के लिए हम सभी को उकसाया गया था. इसमें बबीता फोगाट का निजी स्वार्थ भी शामिल था. बबीता फोगाट भारतीय कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं."
साक्षी मलिक ने लगाया गंभीर आरोप
साक्षी मलिक ने आगे कहा, "ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया. लेकिन यह सच नहीं है. सच तो यह है कि हरियाणा में हमें विरोध प्रदर्शन के लिए बीजेपी के दो नेताओं बबीता फोगाट और तीरथ राणा ने मदद की थी."
युवा पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के नेतृत्व में पहलवान सड़कों पर उतरे थे. यह मामला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना था. अंततः बृजभूषण सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ से हटना पड़ा.