Novak Djokovic vs Carlos Alcaraz Match: यूएस ओपन 2025 का सबसे रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला 5 सितंबर को खेला जाएगा। इसमें टेनिस के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और युवा स्टार कार्लोस अल्कारेज आमने-सामने होंगे।

US Open 2025 Semi Final: यूएस ओपन 2025 का मोस्ट अवेटेड सेमी फाइनल मुकाबला शुक्रवार, 5 सितंबर को खेला जाएगा। इसमें टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और विंबलडन के फाइनलिस्ट कार्लोस अल्कारेज के बीच आमना सामना होगा। ये मुकाबला सिर्फ दो खिलाड़ियों के बीच नहीं बल्कि दो पीढ़ियों के बीच होगा, क्योंकि नोवाक इस समय अपने करियर के सबसे बड़े मुकाम को हासिल करके 25 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना चाहते हैं। वहीं, 21 साल के कार्लोस अल्कारेज ने इस यूएस ओपन में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में इन दोनों के बीच टक्कर देखने लायक होगी।

कार्लोस अल्कारेज बनाम नोवाक जोकोविच

स्पेन के कार्लोस अल्कलाइज ने 2 साल पहले यूएस ओपन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। वहीं, नोवाक जोकोविच अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। अगर वो एक और यूएस ओपन जीतते हैं, तो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, कार्लोस अल्कारेज सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे और जोकोविच के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला भी देना चाहेंगे।

अल्कारेज और जोकोविच के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कार्लोस अल्कारेज और नोवाक जोकोविच के बीच अब तक 8 बार आमना सामना हो चुका है, जिसमें नोवाक जोकोविच ने पांच बार और अल्काराज ने तीन जीत दर्ज की है। ग्रैंड स्लैम लेवल पर दोनों में कई बार टक्कर हो चुकी है। 2023 फ्रेंच ओपन सेमी फाइनल में नोवाक जोकोविच ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2023 और 2024 के विंबलडन फाइनल में कार्लोस अल्कारेज ने बाजी मारी थी।

और पढे़ं- कौन हैं नोवाक जोकोविच की वाइफ, स्टाइल में नहीं कोई तोड़- See Pics

किसके जीतने की संभावना ज्यादा

यूएस ओपन 2025 का सेमी फाइनल मुकाबला सोशल मीडिया पर बज बनाए हुए हैं। फैंस के बीच बहस छिड़ गई है कि ये मैच कौन जीतेगा, क्योंकि एक दिग्गज और एक युवा खिलाड़ी आमने सामने है। रिकॉर्ड देखें जाए तो कार्लोस अल्कारेज बेहतरीन फॉर्म में है। अब तक यूएस ओपन में वो एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं। दूसरी तरफ नोवाक जोकोविच लंबे और कठिन सेट में अपने विपक्षी को मात दे सकते हैं। उनकी मेंटल स्टेबिलिटी और एक्सपीरियंस का फायदा उन्हें मिल सकता है।

ये भी पढे़ं- विंबलडन में अल्काराज का धमाका जारी: तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

कब कहां देखें यूएस ओपन 2025 का मुकाबला

यूएस ओपन 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 6 सितंबर 2025 को भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 से शुरू होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ईएसपीएन स्पोर्ट्स और यूट्यूब पर भी कर सकते हैं।