सार
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उनकी ब्रांड वैल्यू में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। पहले वह एक विज्ञापन के लिए 25 लाख रुपए लेती थीं, अब वह एक करोड़ रुपए तक चार्ज कर रही हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की टॉप महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया था और वह सिल्वर मेडल भी हासिल नहीं कर पाई थी। इसके बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स में चुनौती भी दी, लेकिन फैसला उनके खिलाफ आया। जिसके कारण उन्हें रजत पदक भी नहीं मिल पाया। हालांकि, पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ गई है और अब एक एंडोर्समेंट को साइन करने के लिए वह तीन गुना ज्यादा फीस चार्ज कर रही हैं।
3 गुना बढ़ी विनेश की ब्रांड वैल्यू
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को आधिकारिक तौर पर भले ही कोई पदक नहीं मिला है, लेकिन 4 साल में होने वाले इस आयोजन में उनके प्रदर्शन के कारण उनकी ब्रांड वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस खेलों से पहले विज्ञापनों के लिए विनेश 25 लाख रुपए के करीब चार्ज करती थीं, लेकिन अब एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 75 लाख रुपए से एक करोड़ के आसपास शुल्क मांग रही हैं।
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ी
दूसरी तरफ मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और हाल ही में उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद थम्स अप के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट साइन किया है, जिसके लिए वह डेढ़ करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। पेरिस ओलंपिक से पहले वह एक विज्ञापन के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करती थीं। उनकी ब्रांड वैल्यू में 6 गुना उछाल देखा गया है।
वहीं, भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा इस बार पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए, लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया और उनकी ब्रांड वैल्यू 30 से 40% तक बढ़ गई है। उनकी ब्रांड वैल्यू 330 करोड़ तक पहुंच गई है।
और पढ़ें-Lausanne Diamond League: नीरज चोपड़ा के सामने होंगे 6 ओलंपिक फाइनलिस्ट