सार

भारतीय जिम्नास्ट की पोस्टर गर्ल दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) एंटी डोपिंग रूल्स वायलेशन के लिए 21 महीने के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं। उनका सस्पेंशन 10 जुलाई 2021 से जारी है जो इस साल जुलाई में खत्म होगा।

 

Dipa Karmakar Latest Updates. भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को 21 महीने के लिए खेल से सस्पेंड कर दिया गया है। फेडरेशन इंटरनेशनल डी जिम्नास्टिक ने पॉजिटीव सैंपल पाए जाने पर फैसला लिया है। दीपा कर्माकर का सस्पेंशन 10 जुलाई 2021 से चालू है जो 10 जुलाई 2023 को खत्म हो जाएगा। यह निर्णय उनकी जांच के बाद लिया गया जिसमें अवैध सब्सटेंस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस सस्पेंशन की वजह से दीपा 21 महीने तक किसी भी इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगी जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ेगा।

क्या कहती है रिपोर्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपा कर्माकर 2021 से ही संस्पेंशन झेल रही हैं और यह तब हुआ जब वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने उन्हें नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया। हालांकि अब जाकर जिम्नास्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नाडा उनके कोच नंदी पर आरोप लगा रहे हैं जो दीपा को बचपन से ट्रेंड कर रहे हैं। आरोप है कि नंदी की वजह से ही पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित इस जिम्नास्ट को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के सामने फेल होना पड़ा।

साई ने भी हाथ पीछे खींचा
दीपा कर्माकर के सस्पेंशन को लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपना हाथ पीछे खींच लिया है और उसका कहना है कि नंदी और त्रिपुरा सरकार स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी बनती है। नाडा ने भी नंदी पर दीपा कर्माकर का करियर खत्म करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की भी बात कही है। जिम्नास्ट दीपा कर्माकर कई तरह की इंजरी से भी जूझ रही हैं। 2017 में उनकी सर्जरी भी हुई थी। उन्होंने 2019 में अपना लास्ट वर्ल्ड कप खेला था। इंजरी की वजह से ही दीपा 2019 के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं।

यह भी पढ़ें

'यह है भारतीय रोनाल्डो' 6वीं क्लास के बच्चे ने फुटबॉल मैच में किया शानदार गोल, वायरल हुआ वीडियो