सार

वर्ल्ड स्पीड स्केटिंग का आयोजन इसी महीने 6 से लेकर 14 नवंबर तक कोलंबिया में हुआ था। इसमें वेलकुमार ने Silver Madel जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। 
 

इबेग (कोलंबिया)। भारतीय स्पीड स्केटिंग (Speed Skating) खिलाड़ी ने इसी महीने आयोजित वर्ल्ड स्पीड स्केटिंग 2021 में भारत को पहला मेडल (Medal) दिलाकर देश को गौरवान्वित किया। यह आयोजन कोलंबिया (Columbia)के इबेग में हुआ था। भारतीय खिलाड़ी (Indian Player)आनंद वेलकुमार (Anand velkumar) ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वे स्पीड स्केटिंग में पदक जीतने वाले वे पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने जूनियर एलिमिनेशन फाइनल (15 किमी) में भाग लिया था। उन्होंने यह दूरी 24.14.845 सेकंड में पूरी की। प्रतियोगिता में कोलंबियाई और पुर्तगाली स्केटर्स ने प्रतियोगिता में स्वर्ण (गोल्ड) और कांस्य (Bronze)पदक जीता। इस जीत के बाद भारत इन लाइन स्पीड स्केटिंग में वैश्विक मानचित्र में शामिल हो गया है। 

अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड गेम्स में जगह बनाई 
इस जीत के साथ वेलकुमार ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) में होने वाले वर्ल्ड गेम्स (World Games) में जगह बना ली है। वह खेल एशियन गेम्स 2022 का भी हिस्सा बन सकते हैं। वेलकुमार के अलावा इबेग में भारत के धनुष बाबू (छठे), गुरकीरत सिंह और सिद्धांत कांबले (आठवें)  और आरती कस्तूरी राज (10वें) नंबर पर रहे।  
 

View post on Instagram
 

बारिश में बहुत कठिन था टास्क
वेलकुमार
कहते हैं- मैं नहीं बता सकता कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं। यह भारत के लिए पहला मेडल है। यह कठिन था, खासतौर पर बारिश में ज्यादा कठिन था। वहां बहुत बारिश हो रही थी और सभी फिसल रहे थे। मैं बस सोच रहा था कि फिनिश लाइन पार करने से पहले गिर न जाऊं, क्योंकि बारिश में यह बहुत कठिन टास्क था। 
 

View post on Instagram
 

 

यह भी पढ़ें
NEET : केंद्र ने कहा- EWS के लिए 8 लाख सालाना आय सीमा पर गौर करेंगे, SC ने मानदंड तय होने तक रोकी काउंसलिंग
CM Gehlot ने कटरीना के गालों जैसी सड़क वाले बयान पर जताई अपत्ति, मंत्री को मर्यादा में रहने की दे डाली नसीहत