बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। किशनगंज जिले में सबसे अधिक 76.26% वोटिंग दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा मतदान प्रतिशत है। इसके बाद कटिहार में 75.23%, पूर्णिया में 73.79%, सुपौल में 70.69% और पूर्वी चंपारण में 69.02% मतदान दर्ज किया गया।
- Home
- States
- Bihar
- Bihar Election 2025 2 Phase : मतदान संपन्न, दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग, किशनगंज में सबसे ज्यादा 76% turnout
Bihar Election 2025 2 Phase : मतदान संपन्न, दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग, किशनगंज में सबसे ज्यादा 76% turnout

Bihar Assembly Election 2025, Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया। दूसरे और अंतिम चरण में भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, राज्य में औसतन मतदान प्रतिशत 70% के करीब पहुंच गया है, जबकि किशनगंज में सबसे अधिक 76% वोटिंग दर्ज की गई। दूसरे चरण में कुल 20 जिलों, गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण — में मतदान हुआ। दिनभर मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रहीं और महिलाओं की भागीदारी इस बार भी उल्लेखनीय रही।
Bihar Election 2025 Phase 2किशनगंज में सबसे ज्यादा 76.26% मतदान, कई जिलों में टूटा रिकॉर्ड
Bihar Election 2025 Phase 2दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग, 5 बजे तक 67.14% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं ने फिर दिखाया लोकतंत्र के प्रति उत्साह। शाम 5 बजे तक कुल 67.14% मतदान दर्ज किया गया है, और मतदान केंद्रों पर अभी भी मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यानी अंतिम आंकड़ा इससे भी अधिक हो सकता है। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 1302 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कई जिलों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही।
Bihar Election 2025 Phase 2वोटिंग के बाद शाम 7:30 बजे पटना में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पूरे राज्य में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। निर्वाचन आयोग (EC) ने जानकारी दी है कि शाम 7:30 बजे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें मतदान प्रतिशत, प्रमुख जिलों के आंकड़े और चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। राज्यभर में कुल 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, और अंतिम आंकड़े प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किए जाएंगे।
Bihar Election 2025 Phase 2दोपहर 3 बजे तक 60.40% वोटिंग, किशनगंज में सबसे ज्यादा 66.10% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मंगलवार दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जिलावार आंकड़ों के मुताबिक, किशनगंज में सबसे अधिक 66.10% वोटिंग हुई है, जहां मतदाताओं की भारी भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर उमड़ी हुई है। इसके बाद पूर्णिया में 64.22%, कटिहार में 63.80%, जमुई में 63.33%, और बांका में 63.03% मतदान दर्ज किया गया है। दूसरे चरण की वोटिंग को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। मतदाताओं का उत्साह देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि शाम तक कुल मतदान प्रतिशत 65% के पार जा सकता है। महिलाओं की भागीदारी इस चरण में भी उल्लेखनीय रही, जिसने मतदान के आंकड़े को और ऊंचा किया है।
Bihar Election 2025 Phase 2101 वर्षीय महिला ने डाला वोट, पेश की मिसाल
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में लोकतंत्र के प्रति उत्साह का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला, जब 101 वर्षीय महिला मतदाता वोट डालने के लिए स्वयं मतदान केंद्र पहुंचीं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके भीतर देश के प्रति जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक भावना स्पष्ट झलकती रही। बूथ पर मौजूद लोगों ने उनके इस कदम को सलाम किया और कहा — “सच्चे लोकतंत्र की पहचान यही है — Lead by Example!”
Bihar Election 2025 Phase 2जीतन राम मांझी बोले, हमारे 122 उम्मीदवारों में से 80 तो जीत ही जाएंगे
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि देश के राष्ट्रपति को भी एक वोट का अधिकार है और आम नागरिक को भी उतना ही। मांझी ने बताया कि उन्होंने स्वयं मतदान किया है और एनडीए को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 65% मतदान दर्ज हुआ था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 70% रही थी। इस चरण में भी महिलाओं का योगदान उसी तरह मजबूत रहेगा। मांझी ने आत्मविश्वास के साथ कहा, “हमारे 122 उम्मीदवारों में से कम से कम 80 तो जीत ही जाएंगे, क्योंकि इस चरण में भी एनडीए को आधे से अधिक वोट प्राप्त हो रहे हैं।”
Bihar Election 2025 Phase 2दूसरे चरण में दिग्गजों ने डाला वोट, संजय झा बोले — NDA बना रहा रिकॉर्ड बहुमत
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज मतदाताओं के साथ-साथ कई बड़े नेताओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। जनता दल (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला।
वोट डालने के बाद जदयू नेता संजय झा ने कहा कि “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है।”
Bihar Election 2025 Phase 2अररिया में कांग्रेस और BJP समर्थकों में झड़प
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अररिया जिले के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। कहा जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मतदान दोबारा शुरू कराया।
Bihar Election 2025 Phase 2दूसरे चरण में वोटिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, दोपहर 1 बजे तक 48% के करीब परसेंटेज
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान का जोश लगातार बढ़ता जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक राज्यभर के 20 जिलों की 16 संसदीय सीटों पर औसतन 46% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। पहले चरण की तुलना में इस बार मतदाताओं की भागीदारी काफी उत्साहजनक दिख रही है।
सुबह के समय मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गया और किशनगंज जिलों में सबसे अधिक वोटिंग दर्ज की गई, जहां क्रमशः 50.95% और 51.86% मतदान हुआ है। वहीं बांका (50.07%), जमुई (50.91%), कैमूर (49.89%) और पूर्णिया (49.63%) जैसे जिलों में भी मतदान का प्रतिशत 50 के करीब पहुंच चुका है।
Bihar Election 2025 Phase 2बेतिया में वोटिंग का जोश दोगुना, वाल्मीकि नगर में सबसे ज्यादा मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बेतिया जिले में मतदान तेजी से बढ़ा है। सुबह 9 बजे तक 15.4% मतदान हुआ था, जो सिर्फ दो घंटे में दोगुना होकर 32.39% पहुंच गया। वाल्मीकि नगर में सबसे ज्यादा 36.78% वोटिंग हुई, जबकि बेतिया सीट पर अब तक 29.9% मतदान दर्ज हुआ।
Bihar Election 2025 Phase 2सुबह 11 बजे तक 31.38% मतदान, कटिहार में सबसे ज्यादा वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जोरों पर है। सुबह 11 बजे तक 16 सीटों पर औसतन 31.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कटिहार में सबसे ज्यादा 39.83% वोटिंग हुई, जबकि नवादा में अब तक सबसे कम 29.02% मतदान हुआ है।
Bihar Election 2025 Phase 2बिहार चुनाव चरण 2: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश सरकार को कहा भ्रष्ट और गरीब विरोधी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिहार को आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और समानता से भरा एक 'मॉडल' चाहिए। नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर गरीबों और वंचितों के खिलाफ अवसरवादी और भ्रष्ट सरकार चलाने का आरोप लगाया।
खड़गे ने X पर हिंदी में लिखा, "बिहार को आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और समानता से भरा एक 'मॉडल' चाहिए। 20 सालों से बिहार ने एक अवसरवादी, भ्रष्टाचार से भरी सरकार झेली है जो गरीबों और वंचितों के खिलाफ है; आज बदलाव का समय आ गया है।"
Bihar Election 2025 Phase 2बिहार चुनाव चरण 2: वोटिंग के दिन मीठा तोहफ़ा, बालूशाही का मज़ा
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग चल रही है, और सीतामढ़ी ज़िले में वोटर्स का जोश बनाए रखने के लिए उन्हें मीठा खिलाया जा रहा है। सीतामढ़ी की मिठाई की दुकानों पर बालूशाही बिक रही है, जो एक मशहूर लोकल मिठाई है जो अपनी परतदार बनावट और चाशनी वाली मिठास के लिए जानी जाती है। बालूशाही सिर्फ़ सीतामढ़ी की ही पसंदीदा मिठाई नहीं है; यह पूरे उत्तर भारत में पसंद की जाती है। वोटिंग के दिन, ये मिठाई की दुकानें अनौपचारिक पॉलिटिकल अड्डा बन गई हैं, जहां कस्टमर्स मिठाई का मज़ा लेने के साथ-साथ गरमागरम बहस भी कर रहे हैं।
मोहम्मद रिज़वान, एक युवा खरीदार, को लगता है कि अब बदलाव का समय आ गया है। वह कहते हैं, "पिछले कुछ सालों में विकास धीमा हो गया है।" "नौकरियाँ कम हैं, और युवा मौकों की तलाश में बिहार छोड़ रहे हैं।" लेकिन हर कोई सहमत नहीं है। संतोष झा, एक और कस्टमर, का मानना है कि मौजूदा सरकार सड़कों, बिजली और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए तारीफ़ की हकदार है। वह ज़ोर देकर कहते हैं, "राज्य सही रास्ते पर है।" "विकास अब यहीं से तेज़ी पकड़ेगा।"
Bihar Election 2025 Phase 2 सेक्टर और ज़ोनल अधिकारी सभी अलर्ट
भागलपुर, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण पर SP प्रेरणा कुमार कहती हैं, "आज वोटिंग हो रही है। सभी जगहों पर वोटिंग शुरू हो गई है, और हर जगह शांति से चल रही है। हमारी पूरी पुलिस टीम एक्टिव है। सभी अधिकारी, हर लेवल पर, अलर्ट हैं। हम हर पोलिंग स्टेशन का दौरा कर रहे हैं। सभी जगहों पर सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं। हमारे अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। सेक्टर और ज़ोनल अधिकारी सभी अलर्ट हैं और सही मैनेजमेंट पक्का कर रहे हैं..."
Bihar Election 2025 Phase 2Bihar Election phase 2: मतदाताओं से प्रशांत किशोर की अपील!
Bihar Election phase 2 : दूसरे चरण के मतदाताओं से प्रशांत किशोर की अपील!
Bihar Election 2025 Phase 2बिहार में वोटिंग: सुबह 9 बजे तक 14.55%
पटना। सुबह 9 बजे तक, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14.55 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। गया में सबसे ज़्यादा 15.97 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि मधुबनी में सबसे कम 13.25 प्रतिशत वोटिंग हुई। दूसरे और तीसरे नंबर पर किशनगंज और जमुई रहे, जहाँ क्रमशः 15.81 और 15.77 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Bihar Election 2025 Phase 2अच्छे शासन, शांति और विकास के लिए बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे हैं...संजय झा
पटना, बिहार: दूसरे चरण की वोटिंग पर JDU सांसद संजय झा ने कहा, "आज आखिरी चरण का चुनाव है। लोग देख रहे हैं कि वोट डालने के लिए वोटर्स में कितना जोश है, जो सबसे अच्छी बात है। बिहार में अच्छे शासन, शांति और विकास के लिए बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे हैं... यह बहुत ही पॉजिटिव संकेत है। पहले चरण में, हमें लगता है कि हमारे पक्ष में बहुत बड़े अंतर से वोट पड़े हैं..."
Bihar Election 2025 Phase 2बदलाव के लिए तैयार बिहार: म़त्युंजय तिवारी
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "आज बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। जिस तरह बिहार के लोगों ने पहले चरण की वोटिंग में जोश के साथ हिस्सा लिया था, वैसा ही जोश दूसरे चरण में भी लोगों में दिख रहा है। हम उन लोगों को सलाम करते हैं जो बिहार में बदलाव के लिए और बिहार का भविष्य बनाने के लिए वोट देने आए हैं... बिहार में बदलाव की लहर है। दूसरे चरण की वोटिंग में भी तेजस्वी यादव और महागठबंधन को बहुत ज़्यादा पब्लिक सपोर्ट मिलने वाला है..."
Bihar Election 2025 Phase 2 सरकार के कामों का असर दिख रहा है...संतोष कुमार सुमन
गया, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग पर बिहार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, "हम लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र में हिस्सा लें और ऐसी सरकार चुनें जो आपको शांति दे सके और बिहार को आगे ले जा सके। चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई थी और इस बार भी वैसी ही वोटिंग होनी चाहिए... सरकार द्वारा किए गए कामों का असर दिख रहा है..."
Bihar Election 2025 Phase 2भागलपुर में सियासी संग्राम: सात सीटों पर कड़ा मुकाबला, नतीजे तय करेंगे प्रतिष्ठा और परंपरा का भविष्य
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में अब सबकी निगाहें भागलपुर ज़िले पर टिकी हैं। यहां की सात विधानसभा सीटों पर सियासी जंग अपने चरम पर है। पाँच सीटों पर दो-दो मुख्य उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है, जबकि बाकी दो सीटों पर पूर्व विधायक बतौर निर्दलीय मैदान में उतरकर समीकरणों को पूरी तरह बदल चुके हैं। हालांकि चुनाव प्रचार का शोर अब थम चुका है, लेकिन राजनीतिक माहौल में अभी भी गर्मी बरकरार है। मतदाता अब जातीय समीकरण, विकास कार्यों और उम्मीदवारों के वादों का संतुलन तौल रहे हैं। भागलपुर का यह चुनावी चरण सिर्फ वोटों का नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा, परंपरा और जनता की भावनाओं की भी एक बड़ी परीक्षा माना जा रहा है। 14 नवंबर को जब परिणाम घोषित होंगे, तब तय होगा कि इस बार भागलपुर में जनता ने किस पर भरोसा जताया और कौन बनेगा इस क्षेत्र का सियासी विजेता।
