
Bihar Election Bulletin: नामांकन, गठबंधन बवाल और टिकट को लेकर सियासी जंग जोरों पर
नामांकन, गठबंधन और टिकट को लेकर सियासी गलियारों में गरमागरमी तीव्र हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटना में महागठबंधन के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। उनका आरोप है कि राजद और कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की है। वहीं, चुनावी मैदान में नामांकन का अंतिम दिन होने के साथ ही तेजी से टिकट वितरण और गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर रस्साकशी जारी है। महागठबंधन में कांग्रेस के राहुल गांधी ने गठबंधन प्रमुख लालू यादव से लंबी बातचीत की है, लेकिन कुछ सीटों पर सहमति नहीं बनने से ऐलान में देरी हो रही है।