Bihar flood: जिले के पाली थाना क्षेत्र के नगमा गांव में शौच करने गई दो सगी बहनें नहर में डूब गई। दोनों को बचाने दो अन्य लड़कियां भी पानी में छलांग लगा दी। जिसे वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने दो को बाहर निकाला। बाद में गोताखोर ने शव को बाहर निकाला।
Jehanabad Drowning: बिहार में बाढ़ कहर बरपा रही है। बाढ़ के कारण राज्य के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है। इसी बीच जहानाबाद जिले में दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों बहनों का पैर फिसल गया और वे पानी में गिर गईं और डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। दरअसल, जहानाबाद में दो सगी बहनों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, दो अन्य लड़कियों को स्थानीय ग्रामीणों ने समय रहते किसी तरह बचा लिया। घटना पाली थाना क्षेत्र के नगमा गांव की है। मृतक लड़कियों की पहचान रुदल बिंद की 13 वर्षीय बेटी अंजू कुमारी और 11 वर्षीय संजू कुमारी के रूप में हुई है, जो दोनों सहोदर बहनें थीं।
स्थानीय लोगों ने दो लड़कियों को बचाया
बताया जाता है कि गांव की चार लड़कियां पास के नहर के पास शौच करने गई थीं। इसी दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गई। उन्हें डूबता देख उनकी छोटी बहन संजू कुमारी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गई, लेकिन दुर्भाग्यवश वह खुद भी डूबने लगी। इसी बीच, दोनों को बचाने के प्रयास में दो अन्य बच्चियां भी पानी में कूद गईं। जिससे चारों की जान खतरे में पड़ गई। तभी वहां से गुजर रहे एक स्थानीय ग्रामीण ने बच्चियों को पानी में डूबते देखा, बिना समय गंवाए तुरंत पानी में कूद गया और दोनों बच्चियों की जान बचा ली।
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: गंगा-कोसी के उफान से बिहार में बाढ़ का कहर, कई जिले डूबे, NDRF की 14 टीमें राहत में जुटीं
गोताखो ने दो लड़कियों के शव को निकाला बाहर
इस बीच, जब तक मदद पहुंचती, अंजू और संजू पानी की गहराई में डूब चुकी थीं। बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों के शवों को बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रशासन ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गया है।
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर आरा में डिज़्नीलैंड मेले का झूला टूटा, 14 साल की बच्ची की मौत, तीन घायल
