
बिहार में STET विवाद: कब तक चलेगा टालमटोल? छात्रों ने दी सख्त चेतावनी
शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा आखिरकार सड़क पर फूट पड़ा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मुख्यालय पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि बोर्ड लगातार परीक्षा की तारीख टाल रहा है, जबकि लाखों उम्मीदवार नौकरी की उम्मीद लगाए इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।