
बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत, STET, TRE-4 और ट्रांसफर पर बड़ा ऐलान
पटना में शिक्षक भर्ती (TRE-4) को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस चरण में 26 हजार से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों के भीतर रिक्तियां BPSC को भेज दी जाएंगी। इसके बाद अगर सीटें बचती हैं तो उन्हें TRE-5 में जोड़ा जाएगा।शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 सितम्बर 2025 से 27 सितम्बर 2025 तक चलेगी।