
बिहार चुनाव से पहले पटना में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सदाकत आश्रम में चल रही बैठक
कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की एक ऐतिहासिक बैठक बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में होने जा रही है. आजादी के बाद पहली बार बिहार की धरती पर होने वाली यह बैठक पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. पटना के सदाकत आश्रम में हो रही यह बैठक न केवल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति तय करेगी, बल्कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने का काम भी करेगी.