Harivansh Narayan Singh बोले — कांग्रेस काल में बिहार क्यों रहा पिछड़ा, Nitishने कैसे बदली तस्वीर?

Share this Video

पटना, बिहार — राज्यसभा के डिप्टी चेयरपर्सन हरीवंश नारायण सिंह ने बिहार के विकास पर चर्चा करते हुए बताया कि 2005 से पहले बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में था। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल के दौरान बिहार की स्थिति पर भी प्रकाश डाला, जिसमें राज्य की खनिज संपदा और राष्ट्रीय GDP योगदान कम हुआ। हरीवंश ने बताया कि Nitish Kumar के नेतृत्व में बिहार ने गरीबी में तेजी से कमी की है और आज कई विकसित राज्यों से भी बेहतर स्थिति में है।

Related Video