कैसी है अब खान सर की तबियत, क्यों पटना पुलिस की रडार पर कोचिंग सेंटर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले खान सर इन दिनों खासा चर्चाओं में हैं। अस्पताल से आई उनकी फोटो के बाद फैंस जमकर दुआएं मांग रहे हैं। इस बीच खान सर का कोचिंग सेंटर भी पुलिस की रडार पर है।

Share this Video

बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले लोकप्रिय शिक्षकों में से एक खान सर इन दिनों खासा चर्चाओं में हैं। अस्पताल में एडमिट होने के बाद उनकी तस्वीर सामने आई तो लोग उनके लिए दुआएं मांगते हुए नजर आएं। BPSC की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध प्रदर्शन के बीच खान सर की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद ही उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। उनका इलाज आईसीयू में जारी है। अस्पताल की ओर से उनका हेल्थ अपडेट जारी करते हुए रविवार 8 दिसंबर को डिस्चार्ज किए जाने की बात कही गई थी। हालांकि इसके बाद कोई अपडेट नहीं आया है। 

एक और जहां खान सर की तबीयत बिगड़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर उनका कोचिंग सेंटर खान ग्लोबल स्टडीज भी पटना पुलिस के रडार पर आ गया है। पुलिस ने खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि खान ग्लोबल स्टडीज कोचिंग सेंटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कथिततौर पर खान सर की गिरफ्तारी की वीडियो शेयर की थी। जबकि पटना पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी को लेकर इनकार किया। पुलिस का दावा है कि खान सर खुद पुलिस स्टेशन गए थे और उनकी गिरफ्तारी को लेकर जो दावा सोशल मीडिया पर किया गया वह सच नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से तकरीबन 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ कानून व्यवस्था भंग करने, षडयंत्र रचने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। 

Related Video