
Khesari Lal Yadav: राजनीति में आना नहीं चाहता था लेकिन अब छपरा की तस्वीर बदलनी है!
छपरा, बिहार — भोजपुरी स्टार और RJD नेता खेसारी लाल यादव ने कहा कि वह मूल रूप से चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन जनता और परिवार के प्रोत्साहन ने उन्हें राजनीति में लाया। उन्होंने बताया कि छपरा की स्थिति बेहद खराब है — बारिश में पानी DM ऑफिस तक पहुंच गया था और व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। खेसारी ने कहा कि अब वह संगीत से थोड़ा समय निकालकर राजनीति को अधिक समय देंगे, ताकि छपरा के बच्चों को बेहतर स्कूल और बेहतर भविष्य मिल सके।