Maithili Thakur : लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब सिंगर के अलावा राजनेता भी बन हई हैं। वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे कम्र उम्र में विधायक हैं। 1 दिसंबर को वह शीतकालीन सत्र में शपथ लेने के लिए पहुंची

अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनीं मैथिली ठाकुर बिहार की सबसे यंगेस्ट एमएलए हैं। वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। आज 1 दिसंबर को मैथिली विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र में शपथ लेने के लिए पहुंची। इस दौरान उनका अंदाज और स्टाइल सबसे हटकर था। उन्होंने स्पेशल साड़ी और खास क्रीम कलर की टोपी पहनी हुई थी। जिसकी चर्चा पटना से दिल्ली तक हो रही है।

मैथिली ठाकुर ने मैथिली भाषा में ली शपथ 

दरअसल, विधायक पद की शपथ लेने पहुंची मैथिली ठाकुर ने पीले रंग की मधुबनी पेंटिंग वाली पीली साड़ी पहनी रखी थी। वहीं उन्होंने अपने सिर पर मैथिली क्षेत्र की परंपरा की प्रतीक माने जाने वाली पाग भी धारण किया था। जिंदगी का सबसे सोशल मीडिया पर उनकी ड्रेस और टोपी की खूब चर्चा हो रही है। दिलचस्प बात यह थी कि मैथिली ने विधानसभा में मैथिली भाषा में ही शपथ ली।

मैथिली ठाकुर ने कही दिल छू जाने वाली बात

मैथिली ठाकुर ने विधानसभा पहुंचने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा आज उनकी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। अलीनगर की जनता ने मुझे जिस उम्मीद और भरोसे के साथ चुनावा जिताया है, आज उन्हें के सपनों को पूरा करने के लिए मैं शपथ ग्रहण करने जा रहा हूं। जिसके बाद उनकी विधायिका बन जाऊंगी, मेरे लिए आज बहुत बड़ा दिन है.' उन्होंने जिस उम्मीद के साथ मुझे चुनकर भेजा है, मैं दोगने उत्साह से उनकी सेवा करने के लिए काम करूंगी।

बिहार की यंगेस्ट विधायक हैं मैथिली ठाकुर

25 साल की उम्र में दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से चुनाव जीतकर मैथिली ठाकुर लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब सिंगर के अलावा राजनेता भी बन हई हैं। वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे कम्र उम्र में विधायक हैं। 

Scroll to load tweet…