सार

बिहार में शिक्षकों के तबादले के लिए हजारों आवेदन आए हैं। शिक्षा विभाग अब इन आवेदनों की चार चरणों में जाँच करेगा और गंभीर बीमारियों, पति-पत्नी की पोस्टिंग, और दूरी जैसे आधार पर तबादले होंगे।

पटना न्यूज: बिहार के सरकारी स्कूलों में तबादले के लिए हजारों शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। शिक्षकों द्वारा दिए गए विकल्पों के आधार पर तबादला और पदस्थापना की जाएगी। जनवरी के पहले सप्ताह (पहली से सातवीं तक) में शिक्षकों को उनके आवंटित स्कूल में योगदान देना सुनिश्चित किया जाएगा। लेकिन, अब इससे पहले शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि इन ऑनलाइन आवेदनों की जांच की जाएगी।

इस आधार पर होगा तबादला

दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि जो शिक्षक किसी विशेष समस्या के कारण अपने तबादले के इच्छुक हैं। उनका ऑनलाइन आवेदन ले लिया गया है। इसके बाद अब सरकार ने फैसला किया है कि उनके द्वारा फॉर्म में बताई गई समस्या को चार चरणों में रखा जाएगा और इसी आधार पर तबादला किया जाएगा। लेकिन, इस बीच सभी फॉर्म की जांच भी की जाएगी और इसके लिए 16 अधिकारियों की टीम बनाई गई है।

इस टीम में जिन लोगों को जगह दी गई है उनमें शाहजहां, जावेद अहसन अंसारी, विनीता, सुषमा कुमारी, नसीम अहमद, दीपक कुमार सिंह, दिवेश कुमार चौधरी, सचिंद्र कुमार, अब्दुस सलाम अंसारी, नरेंद्र कुमार, अमर कुमार, उर्मिला कुमारी, नीरज कुमार, संजय कुमार चौधरी, प्रिया भारती, श्री वेंकट गोपाल शामिल हैं।

किन लोगों का होगा तबादला

यहां तबादले के लिए श्रेणियां तय कर दी गई हैं, जिसके अनुसार पहले चरण में कैंसर, किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग जैसी असाध्य बीमारियों से ग्रसित शिक्षकों, विधवा शिक्षिकाओं को पहले तबादला दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर तबादला किया जाएगा और तीसरे चरण में वैसे शिक्षक जो वर्तमान पोस्टिंग की दूरी वांछित स्थान से होने के कारण अपना तबादला चाहते हैं, उनका तबादला किया जाएगा। जबकि अंतिम चरण में पुरुष शिक्षक द्वारा वर्तमान पोस्टिंग की दूरी वांछित स्थान से होने के कारण मांगे गए तबादले को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

चचेरे भाई के प्यार में पागल महिला ने शादी के बाद उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेल रहे थे 3 दोस्त, अचानक आ गई ट्रेन, और फिर जो हुआ