विपक्षी एकता बैठक: राहुल गांधी ने किया दावा- तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में नहीं दिखेगी बीजेपी, देखें Video
विपक्षी एकता की बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस एक साथ खड़ी हुई तो बीजेपी का सफाया हो गया। आगे तेलंगाना, एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी नहीं दिखेगी।
पटना: विपक्षी एकता की बैठक से पहले कांग्रेस नेता ने प्रदेश कार्यालय से भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत को नफरत से नहीं बल्कि प्यार से ही काटा जा सकता है। इसीलिए हम मोहब्बत की बात करते हैं। आपने भारत जोड़ो यात्रा में काफी मदद की है और कांग्रेस का डीएनए बिहार में है।
राहुल ने कहा कि हम लोग एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने के लिए आए हैं। कर्नाटक में BJP ने जीत के दावे किए, घूम-घूमकर प्रचार किया, लेकिन कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी हो गई और कर्नाटक से BJP गायब हो गई। तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भी BJP दिखाई नहीं देगी, कांग्रेस जीतेगी। बीजेपी का मतलब है सिर्फ दो या तीन लोगों को फायदा पहुंचाना। जबकि कांग्रेस का मतलब है गरीबों के साथ खड़े होकर उनके लिए काम करना।