बचपन का प्यार, फिर बिछड़ना, 2-2 बच्चों के बाद शादी, पढ़ें इनकी अनोखी प्रेम कहानीजहानाबाद में एक अनोखा प्रेम मिलन देखने को मिला। बचपन के प्यार को परिवार ने तोड़ा, अलग-अलग शादी कराई, लेकिन नियति ने फिर मिलाया। पति-पत्नी की मौत के बाद दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली।