पटना (Bihar) । यूपी के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है। इस कुख्यात अपराधी के एनकाउंटर की बिहार तक देखी जा रही है। हर कोई इस अपराधी को लेकर चर्चा कर रहा है। विकास दुबे का एनकाउंटर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की क्राइम के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति करार दिया जा रहा है और इसकी खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्ती सीएम नीतीश की यूएसपी है, जिसको लेकर सीएम नीतीश की आज भी तारीफ होती है और इसी छवि की वजह से वे पिछले 15 वर्षों से सत्ता पर काबिज हैं। लेकिन, वहीं अब दूसरी तरफ से योगी सरकार और यूपी पुलिस पर विपक्षी दलों के हमले शुरू हो गए हैं। एनकाउंटर की खबर के पहले आधे घंटे में ही अखिलेश यादव, जितिन प्रसाद , तेज प्रताप यादव, जयंत चौधरी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए पुलिस और सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। इनके अलावा आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया है। एक सुर में सभी का यही कहना है कि राज छुपाने के लिए विकास दुबे का एनकाउंटर किया गया।