तेजस्वी यादव की ओर से दावा किया गया कि जैसे लालू यादव ने आडवाणी का रथ रोका था वैसे ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन पीएम मोदी का विजय रथ रोकेगा। उन्होंने यह दावा पटना में एक कार्यक्रम के दौरान किया।
यह चौंकाने वाला मामला बिहार की राजधानी पटना का है। जहां एक निजी होटल में सीआरपीएफ जवान का उसकी प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट डाला। पीड़ित युवक की पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के सुकमा में है। तीन बाद उसकी शादी होनी है।
बिहार के गया जिले में एक दुल्हन ने शादी के तीन दिन बाद ही अपने पति यानि दूल्हे की हत्या करवा दी। क्योंकि पति को उसका शर्मनाक सच जो पता चल गया था। शादी की रस्मों के दौरान ही उसने युवक के मर्डर की साजिश रच डाली।
बिहार के भागलपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां पति से मिलने जेल पहुंची गर्भवती पत्नी पत्नी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। इसके बाद महिला के साथ आए परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई।
बिहार में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सियासत गरमा रही है। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के तेवर भी तल्ख दिखे। मंगलवार को वह सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे।
बिहार में हुए पुल हादसे के बाद जांच जारी है। इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है। नए सिरे से अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का निर्माण करवाया जाएगा। सरकार पर इसका कोई बोझ नहीं आएगा।
बिहार में यह शर्मनाक बात है कि शराब माफिया अब कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कब्रों को भी यह लोग शराब की गोदाम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, एक कब्र की खोह से 50 लीटर शराब बरामद की गई है।
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर करीब 1700 करोड़ की लागत से बन रहा पुल 4 जून को भरभराकर ढह गया। इस पुल को जो कंपनी बना रही थी, उसके पास बिहार में ही करीब 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कई स्ट्रक्चरल खामियों की ओर इशारा किया गया था। हालांकि, कई खामियों को दुरुस्त करते हुए हमने कई हिस्सों को हटा दिया था। उन्होंने कहा कि यह घटना हमारी सबसे खराब आशंकाओं की पुष्टि करती है।
बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल के गंगा में गिरने के बाद बिहार सरकार के दावों की पोल खुलने लगी है। विपक्षी नेताओं खासकर बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।