सार

सासाराम सदर अस्पताल में दवा काउंटर पर दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। हाथापाई, लात-घूंसे और चप्पल भी चले। गार्ड ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

सासाराम न्यूज: रोहतास जिले के सासाराम सदर अस्पताल में दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। यह घटना दवा वितरण काउंटर पर हुई। एक एनसीसी कैडेट और दूसरी महिला के बीच हाथापाई, लात-घूंसे और यहां तक ​​कि चप्पल भी चले। मौके पर अस्पताल के गार्ड और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला को किसी तरह शांत कराया। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए दवा वितरण काउंटर पर काम बाधित रहा।

दवा लेने को लेकर मारपीट

दरअसल, सासाराम सदर अस्पताल में दवा वितरण काउंटर पर भीड़ के बीच दो महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। युवती एनसीसी कैडेट बताई जा रही है। कैडेट महिला ने पहले लाइन में खड़ी महिला को थप्पड़ मारे। जवाब में महिला ने कैडेट पर चप्पल बरसा दी। फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते लात-घूंसे भी चलने लगे।

हल्ला सुनकर गार्ड पहुंचे

अस्पताल में मौजूद गार्ड और अन्य लोग दौड़कर आए। उन्होंने दोनों महिलाओं को अलग किया और मारपीट को शांत कराया। हालांकि, इसके बावजूद दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा होता रहा। इस घटना से दवा काउंटर पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। कामकाज भी बाधित रहा। फिर गार्ड की मौजूदगी में दवा वितरण हो सका।

यह सब रोज की बात है

स्थानीय लोगों का कहना है कि सदर अस्पताल में ऐसी घटनाएं रोज की बात हो गई हैं। दवा काउंटर हो या पर्चा काउंटर, मरीजों के परिजनों के बीच मारपीट आम बात है। अस्पताल प्रशासन को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना चाहिए। ताकि मरीज और उनके परिजन बिना किसी डर के इलाज करा सकें।

 

 

ये भी पढ़ें- 

कौन हैं बिहार के नए राज्यपाल, पटना एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

BPSC Exam: इस 2 मिनट के वीडियो में देखिए बिहार पुलिस का क्रूर चेहरा