
'आप नारद मुनी का अवतार हैं' से लेकर 'क्या सवाल कर रहे, सीखो यार' तक... Tej Pratap के मजाकिया पल
तेज प्रताप यादव की प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों और वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाएं। उन्होंने प्रेस के लोगों को नारद मुनी का अवतार बताया और सवाल करने पर सीखने की सलाह तक दे डाली। कई ऐसे मौके आए जब लोग वहां पर खिलखिलाते हुए नजर आए। उनकी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के पल जमकर वायरल हो रहे हैं।