
एक माफिया का अंत... और गरीबों की नई शुरुआत!
पटना: सीएम योगी ने कहा– एक वक्त था जब उस इलाके का नाम सुनते ही लोग डर जाते थे...क्योंकि वहां रहता था एक दुर्दांत माफिया — जिसने गरीबों की ज़मीनें छीन ली थीं, और अपने बंगले को आतंक का अड्डा बना लिया था।लेकिन वक्त बदला...सरकार की सख्ती और बुलडोज़र की गरज से माफिया का साम्राज्य मिट्टी में मिल गया।अब उसी जगह पर बने हैं गरीबों के सपनों के घर —जहां कभी डर था, अब मुस्कानें हैं। देखिए इस वीडियो में —कैसे एक माफिया के अंत ने सैकड़ों परिवारों की नई शुरुआत लिखी।यह है न्याय, बदलाव और नए भारत की कहानी।