
BJP में टिकट पर संग्राम! टिकट कटने पर भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री के समर्थकों का हंगामा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. सूची जारी होने के बाद से पार्टी के भीतर बगावत के सुर तेज हो गए हैं.मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट कट जाने के बाद समर्थकों ने पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक समर्थक ‘रामसूरत राय को टिकट दो’ के नारे लगाते हुए पार्टी नेतृत्व से फैसले पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं.