
Yogi Adityanath का तीखा हमला: 'Congress–RJD को नहीं चाहिए विकास, चाहिए सिर्फ वोट!'
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारसा (बिहार) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए Congress और RJD पर जोरदार हमला बोला।योगी बोले — NDA बिहार में विरासत और विकास दोनों को आगे बढ़ा रहा है, लेकिन कांग्रेस और RJD विकास नहीं, बुर्का और फर्जी वोट चाहते हैं ताकि गरीबों के अधिकार छीन सकें।”उन्होंने आगे कहा — कांग्रेस के समय में भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाए जाते थे। RJD ने सिर्फ अपने परिवार का विकास किया, बिहार का नहीं। PM मोदी कहते हैं — देश ही मेरा परिवार है, जबकि लालू जी कहते हैं — राबड़ी देवी का परिवार ही मेरा परिवार है।