बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़). पूरा देश कोरोना वायरस की दहशत में है। रोज कहीं ना कहीं से मौत की खबरे सामने आ रही हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, खौफनाक वारदात शनिवार देर रात बलौदाबाजार जिले में हुई। इस घटना की जानकारी पुलिस को रविवार सुबह मिली। पड़ोसियों ने बताया कि मृतक फैमिली रात को रामायण देखकर सोए थे। लेकिन सुबह उनकी लाशें मिली।