रायपुर. भारत एक ग्रामीण देश है ऐसे में कई हिस्से आज भी अति पिछड़े हैं। इस वजह से गांवों में लोग सुविधाओं की कमी में जीवन गुजारने को मजबूर है। खासतौर पर आदिवासी और अति पिछड़े इलाकों में युवाओं को शिक्षा और सुविधाओं को लेकर बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही एक राज्य है छत्तीसगढ़ जिसे नक्सल क्षेत्र माना जाता है। यहां अधिकतर हिस्से आदिवासी इलाके के हैं जहां लोग जंगलों में रहते हैं। यहां स्कूलों और मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। बावजूद इसके यहां से भी आईएएस अफसर बनकर युवा निकलते हैं और नाम रोशन कर देते हैं। ऐसे ही एक आदिवासी लड़के के संघर्ष की कहनी हम आपको सुनाने जा रहे हैं जिसने परिवार को पालने के लिए फुल टाइम नौकरी करते हुए बिना कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा पास कर कीर्तिमान रच दिया।